पटना: आज बिहार दिवस है. वहीं,बिहार दिवस समारोह पर इस बार लोकसभा चुनाव का असर देखने को मिल रहाहै.ऐसे में बिहार सरकार की ओर से पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल मेंकार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
मुख्य सचिव दीपक कुमार कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित बिहार दिवस समारोह 3 दिन तक चलेगा. इसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी.आज रिचा शर्मा की ओर से प्रस्तुति होगी और कल शारदा सिन्हा प्रस्तुति करेंगी और 24 मार्च को कविता सेठ अपना कार्यक्रम देंगी.
यह भी पढ़ें-हिंदुस्तान की अनगिनत गाथाओं को खुद में समेटे है बिहार का गौरवशाली इतिहास
आचार संहिता का असर
बिहार दिवस समारोह पर इस बार चुनाव आचार संहिता का असर ये हैकि मुख्यमंत्री बिहार दिवस कार्यक्रम का आगाज करते थे. लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद लगे आचार संहिता के कारण राजनीतिक हस्तियां इससे दूर हैं.राजधानी पटना में हर साल मुख्य कार्यक्रम होता था और जिलो मेंभी भव्य कार्यक्रम होते थे. जिसमें प्रभारी मंत्री शामिल होते थे. लेकिन इस बार चुनाव आचार संहिता का पूरे समारोह पर असर है.
107 साल का बिहार
बिहार दिवस समारोह की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही की थी.पिछले कई सालों से बिहार के अलावापूरे देश में और देश से बाहर भी बिहार दिवस समारोह का आयोजन होता रहा है. समारोह के लिए शिक्षा विभाग काफी पहले से तैयारी शुरू कर देता था. वहीं इस बारसमारोह पर लोकसभा चुनाव का साफ असर दिख रहा है. बिहार दिवस को लेकर कहीं भी बैनर पोस्टर नहीं दिख रहे हैं.