पश्चिमी चंपारण: बगहा के गुड़िया पट्टी में एक छात्रा का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक छात्रा का नाम चंदा शर्मा बताया जा रहा है. हालांकि मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
घर में मिला शव
मृतका की मां के अनुसार घर के सभी सदस्य बाहर गए हुए थे. पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी कि उनकी बेटी ने फांसी लगा ली है. इस खबर को सुनते ही परिजन आनन-फानन में घर पहुंचे. यहां उन्होंने चंदा को मृत पाया. इसके बाद वे उसे अस्पताल लेकर गए. यहां डॉक्टर ने भी छात्रा को मृत बताया.
गले पर मिला निशान
इस बारे में अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि परिजन छात्रा को अस्पताल में लेकर आये और इलाज करने का दबाव बनाने लगे. लेकिन, लड़की पहले से मृत थी. डॉक्टर के अनुसार उसके गले पर दबाने का निशान था. इस कारण यह मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
डॉक्टर ने तुरंत इसकी जानकारी नगर थाना बगहा को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. हालांकि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा.