बक्सर: बिहार के बक्सर ( Buxar ) से जो खबर आयी है, उसे सबको पढ़ना चाहिए, खासकर उनको जो बाइक से स्टंट ( Bike Stunt In Chausa ) करते हैं. अक्सर हम कभी मोहल्ले में तो कभी हाईवे युवकों को स्टंट करते देखते हैं. कुछ ऐसा ही दृश्य सोमवार को बक्सर के चौसा में दिखा. यहां पर दो युवक ट्रेन ( Indian Railway ) से ही रेस लगाने लगे!
जानकारी के अनुसार, चौसा रेलवे गुमटी के 78ए गेट के पास इन दिनों सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. सड़क निर्माण के दौरान रेलवे गुमटी को बंद कर दिया जाता है. सोमवार को भी निर्माण के कारण गेट बंद था. इसी दौरान दो युवक एक बाइक से पहुंचते हैं.
ये भी पढ़ें- फेस्टिवल सीजन से पहले टिकट दलालों पर RPF की नजर, सिविल ड्रेस में भी इनलोगों पर रहेंगी नजर
जानकारी के अनुसार, गुमटी बंद होने की वजह से वो सड़क को छोड़कर रेलवे ट्रैक पर ही बाइक दौड़ाने लगे. इसी दौरान पीछे से एक ट्रेन आ गई. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने हो-हल्ला किया तो उनके होश उड़ गए. इसके बाद दोनों युवक बाइक छोड़ कर कूद गए. तेज रफ्तार में आ रही ट्रेन से ट्रैक पर पड़ी बाइक के परखच्चे उड़ गए. दूर-दूर तक जाकर रेलवे ट्रैक के आसपास पार्ट-पूर्जा बिखर गया.
स्थानीय लोगों के अनुसार, सोमवार को सुबह करीब 10 बजे रेलवे फाटक बंद था. उसी वक्त बक्सर की ओर से एक बाइक पर सवार दो युवक पहुंचते हैं. फाटक बंद होने के बाद भी वह किसी तरह गेट के समीप पहुंच गए.
ये भी पढ़ें - '2024 तक दरभंगा रेलवे स्टेशन इतना भव्य दिखेगा कि मोदी सरकार के काम की सराहना करेंगे लोग'
गेट बंद होने के बावजूद वे किसी तरह अपनी बाइक को पार कराने के बाद दोनों युवकों ने ट्रैक पर ही अपनी बाइक दौड़ा दी. कुछ दूर जाते ही ग्रामीणों ने एक ट्रेन को आते देखा. इसके बाद ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों युवकों ने बाइक छोड़ किसी तरह अपनी जान बचाई.
इस घटना की सूचना ट्रेन चालक ने दानापुर मंडल को दी. जिसके बाद विभाग में हडकंप मच गया. रेलवे के वरीय अधिकारियों के द्वारा सूचना दिए जाने के बाद घटनास्थल पर पहुंच आरपीएफ के जवनों ने घटना की छानबीन की. नंबर प्लेट के आधार पर कार्रवाई करते हुए बाइक ऑनर को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें - प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर ई-टिकट का अवैध धंधा करने वाले को RPF ने किया गिरफ्तार
आरपीएफ पोस्ट प्रभारी महेंद्र चौधरी ने बताया कि 'वाहन मालिक नया बाजार के रहने वाला दिलीप कुमार है, जो कि घटना के समय स्वयं बाइक चला रहा था. तेज रफ्तार में ट्रेन को आते देख वह बाइक को छोड़कर फरार हो गया था.'