बक्सर: जिले में अपराधी एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं. राजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के पास शौच के लिए जा रहे एक युवक को तीन हमलावरों ने गोली मार दी. आनन-फानन में घायल अवस्था में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घात लगाए तीन आरोपियों ने मारी गोली
मिली जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में भर्ती अजीत रामपुर गांव का रहने वाला है. अजीत शौच के लिए सुबह बाहर निकला था. तभी पहले से घात लगाए तीन आरोपियों ने उस पर गोली चला दी. गोली लगते ही अजीत वहीं गिर गया.
'हमलावरों में युवक का रिश्तेदार भी शामिल'
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल बक्सर पहुंचाया. हालांकि, चिकित्सकों ने उसे खतरे से बाहर बताया है. घायल के परिजनों ने बताया कि गोली बांह में लगी है. डॉक्टरों ने कहा कि हमलावरों में एक युवक का रिश्तेदार है. सिविल सर्जन ने कहा है कि अजीत जल्द से जल्द ठीक हो जाएगा.