बक्सर: बिहार के बक्सर में सड़क दुर्घटना में मरने वाले लोगों की संख्या में दिन प्रतिदिन वृद्धि हो (Road accidents in Buxar is increasing) रही है. ताजा मामला नया भोजपुर ओपी के प्रतापागर गांव का है. जहां प्रताप सागर के रहने वाले 21 वर्षीय युवक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान आज अस्पताल में उसकी मौत हो गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने फोर लेन को जाम कर स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.
पढ़ें-सिवान के दरौली में सड़क हादसों में गई दो लोगों की जान
इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत: मिली जानकारी के अनुसार 4 दिन पूर्व प्रताप सागर के रहने वाले 21 वर्षीय चंदन यादव को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया था. जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया था, स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बनारस ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया था. आज सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 84 को जाम कर स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.
"पुलिस केवल वाहनों से वसूली करने में व्यस्त रहती है, कौन कितना रफ्तार में गाड़ी चला रहा है. इससे उसको कोई मतलब नहीं रहता है. रात्रि गश्ती के दौरान केवल वसूली होती है, पुलिस की वसूली से बचने के लिए चालक वाहनों की रफ्तार बढ़ा देते हैं. जिससे अक्सर नया भोजपुरी ओपी के इस इलाके में सड़क दुर्घटना होती रहती है." :- ग्रामीण
पढ़ें-अनियंत्रित ट्रक ने थाने की बोलेरो में मारी टक्कर, ASI समेत कई होमगार्ड जवान घायल