बक्सर: बिहार के बक्सर (crime in Buxar) में पुलिस ने हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक घर से देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस तथा तीन इस्तेमाल किए गए कारतूस को भी बरामद किया है. बताया जा रहा है कि युवक का अपने ही परिवार के लोगों से एक दिन पहले मामूली विवाद हुआ था. जिसके बाद युवक ने हथियार के बल पर परिवार के लोगों से मारपीट की थी. फिलहाल पुलिस युवक के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. घटना सिकरौल थाना क्षेत्र के खरवनिया गांव की है.
ये भी पढ़ें- Buxar Crime News: बक्सर में फर्जी आर्म्स लाइसेंस और हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
बेड के नीचे रखा था हथियार: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एसपी नीरज कुमार सिंह को यह गुप्त सूचना मिली थी कि खरवनिया गांव में एक युवक ने कट्टा एवं कारतूस अपने घर में छिपाकर रखा है. सूचना मिलते ही एसपी ने चिन्हित घर पर छापेमारी करने का निर्देश दिया. छापेमारी के दौरान जब युवक के कमरे की तलाशी ली गई तो बिछावन के नीचे से देशी कट्टा एवं कारतूस बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने युवक को धर-दबोचा. हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक अपने ही भाई के परिवार के लोगों के साथ मारपीट करता था. जिससे युवक के डर से वे लोग पुलिस में शिकायत भी दर्ज नहीं करवा पाते थे.
जांच में जुटी पुलिस: परिवार के लोगों से मारपीट और हथियार रखने की सूचना के बाद सिकरौल थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही युवक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.इसके अलावा पुलिस युवक के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. गौरतलब है कि बिहार में बढ़ते आपराधिक घटनाओं ने पुलिस की परेशानी को बढ़ा दिया है. पुलिस वैसे सभी अपराधियो पर नजर बनाई हुई है जो हाल ही में जेल से छूटे है या फिर पहले से जमानत पर है.
"खरवनिया गांव के एक घर से देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस एवं तीन खोखा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी एकत्रित कर रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि किस उद्देश्य से घर मे हथियार रखा था. वह तीन कारतूस को कहां इस्तेमाल किया है".- संजीव कुमार, सिकरौल थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें- वैशाली में हथियार के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार, हत्या और लूटपाट की बना रहे थे योजना