बक्सर: जिले में हुई दुष्कर्म की घटना के बाद जला देने वाला मामला गर्म हो गया है. इससे नाराज नगर परिषद की महिलाओं ने 2020 चुनाव में नीतीश सरकार को वोट देने मना कर दिया है. उनका कहना है कि जब महिलाएं सुरक्षित नहीं है तो किस बात पर नीतीश कुमार हमसे वोट लेंगे.
बक्सर हादसे से नाराज महिलायें
जिले में बीते 3 दिसम्बर को एक अधजली युवती का शव बरामद हुआ था. जिसकी अबतक पहचान नहीं हो पाई है. इससे नाराज महिलाओं ने कहा कि 2020 के चुनाव में हम महिलायें सरकार को इस जवाब जरूर देंगे.
'नीतीश कुमार को देंगे चुनाव में जवाब'
नगरपरिषद की चेयरमैन माया देवी ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जी 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का नारा देते हैं. लेकिन मुख्यमंत्री जी को नहीं पता कि हम महिलायें कितनी असुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि हैदराबाद में जो बेटी के साथ हुआ उसका बदला तो वहां के पुलिस ने ले लिया, लेकिन हमारी बक्सर की बेटी को न्याय कब मिलेगा. हम महिलाओं ने जैसे 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में घर से निकल कर नीतीश कुमार के पक्ष में मतदान किया था. ताकि हम सुरक्षित रह सकेंगे. लेकिन आज हम सबसे ज्यादा असुरक्षित है, जिसका जवाब 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में हम जरूर देंगे.
'बक्सर के दोषियों की पहचान हो'
सामाजिक कार्यकर्ता लता श्रीवास्तव ने कहा कि आज बिहार के हालात ऐसे हो गये हैं कि घर से निकलने से पहले रूह कांपती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी हम महिलायें अब बर्दास्त नहीं करेंगी. जैसे हैदराबाद में अपराधियों की पहचान कर एनकाउंटर किया गया उसी तरह बक्सर की दोषियों का भी एनकाउंटर हो, नहीं तो हम लोग विधानसभा की चुनाव में इसका बदला लेंगे.