बक्सर: अपराधी जिले में एक के बाद एक वारदात कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. अपराधियों ने बुधवार देर रात मुरार थाना क्षेत्र में जेसीबी चालक शुभम पांडेय की हत्या कर दी. इस घटना के महज 8 घंटे बाद ही राजपुर (Rajpur) थाना क्षेत्र के तियारा में माइक्रो फाइनेंस कंपनी (Micro Finance Company) में काम करने वाली गीता देवी का शव मिला. हत्या के बाद अपराधियों ने शव बधार में फेंक दिया था.
यह भी पढ़ें- वैशाली: HDFC बैंक में भीषण डकैती, करीब एक करोड़ की लूट का अनुमान
आसपास के लोगों ने गुरुवार सुबह महिला का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी. महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक महिला मूल रूप से कैमूर जिले (Kaimur District) के भभुआ की रहने वाली थी. वह बक्सर (Buxar) जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के तियारा में रहकर माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करती थी.
सहेली के साथ ऑफिस के काम से निकली थी महिला
बुधवार को गीता देवी अपनी सहेली के साथ ऑफिस के काम से निकली थी. शाम 4 बजे महिला अपनी सहेली से 10 मिनट में वापस आने की बात कहकर कहीं गई. जब 10 मिनट में वह वापस नहीं आई तो उसकी सहेली ने फोन किया. कुछ देर बाद आने की बात कहकर महिला ने फोन काट दिया. गुरुवार सुबह राजपुर थाना क्षेत्र के देवढ़ीया बधार से उसकी लाश मिली.
पुलिस कर रही मामले की जांच
"महिला की पहचान हो चुकी है. उसकी सहेली के बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. वह गांव में घूम-घूमकर लोगों को ऋण वितरित करती थी."- गोरख राम, डीएसपी
यह भी पढ़ें- नालंदा: ससुराल आये दामाद की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस