बक्सर: बिहार के बक्सर में जमीन विवाद में हत्या (Murder in land dispute in Buxar) का मामला सामने आया है. धनतेरस की रात में हुए इस खूनी संघर्ष से पूरे गांव में मातम पसरा है. जमीन विवाद में महिला ने 50 वर्षीय व्यक्ति की हंसिया से गला काट दिया, जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. पुलिस 2 महिला समेत एक पुरुष को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
पढ़ें-नवादा में पांच दिन से लापता शख्स का शव मिला, जमीन विवाद में हत्या की आशंका
जमीन विवाद में खूनी संघर्ष: बक्सर जिले के सिमरी प्रखण्ड के मानिकपुर गांव में धनतेरस की रात में जमीन विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में महिला ने हंसिये से अधेड़ की गर्दन काट दी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, वहीं इस मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए PMCH रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए दो महिला और एक पुरुष को हिरासत में ले लिया है.
प्रशासन ने विवादित जमीन पर लगाया था रोक: जनकारी के अनुसार सिमरी प्रखण्ड के तिलकराय हाता OP क्षेत्र के मानिकपुर में विवादित जमीन पर प्रशासन के द्वारा कोई भी कार्य करने से रोक लगाया गया था. इसके बावजूद शनिवार को भिखारी धोबी, शिवजी धोबी, रवि रंजन, अंजनी मुन्ना, किरण देवी सोना देवी के द्वारा जमीन पर घेराबन्दी की जा रही थी. तभी दूसरे पक्ष से रामेश्वर धोबी तिलेश्वर रजक, शिव शंकर धोबी, उपेंद्र रजक, फूल कुमारी देवी ने थाना पर सूचना देने के बाद विरोध करने लगे.
ईंट पत्थर से शुरू हुई लड़ाई: एक पक्ष द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद, दोनों तरफ से ईंट, पत्थर, लाठी और डंडे चलने लगे, जिसमे कई लोग घायल हो गए. इसी दौरान किरण देवी ने 50 वर्षीय शिव शंकर धोबी का हंसिया से गला काट दिया. जिसके बाद घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगो ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जंहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं इस मारपीट की घटना में 60 वर्षीय रामेश्वर धोबी की हालत गंभीर है, जिनको बेहतर इलाज के लिए PMCH रेफर कर दिया गया है.
"घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस त्वरित करवाई करते हुए, किरण देवी, पूजा कुमारी और राजा रजक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. यह हत्या जमीनी विवाद में हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है."-संतोष कुमार, थाना प्रभारी
पुलिस कर रही जांच: घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं इस घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि यह हत्या जमीनी विवाद में हुई है. मृतक के शव कोौ पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. गौरतलब है कि धनतेरस की रात में हुए इस हत्या से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस समय पीड़ित परिवार के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई अगर पुलिस उसी समय आकर मामले में हस्तक्षेप करती तो आज इतनी बड़ी घटना नहीं होती.
पढ़ें-खगड़िया में जमीनी विवाद में किसान की गोली मार कर हत्या