बक्सर: बिहार के बक्सर में एक महिला की गले से फंदा लगाकर (Woman hanged in Buxar) जान दे देने का मामला सामने आया है. इस मामले में पति व ससुराल वालों का कहना है कि मोबाइल को लेकर हुए विवाद के बाद महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी. वहीं महिला के मायके वालों का कहना है कि उनकी बेटी को दहेज के लिए ससुराल वालों ने मारा है. घटना जिले के डुमराव अनुमंडल अंतर्गत ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के पांडेयपुर गांव का है. लड़की के पिता ने सास,ससुर,पति ननद समेत चार लोगों पर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ेंः पूर्णिया में दहेज के लिए हत्या, बोले परिजन- '2 लाख रुपए के लिए जहर खिलाकर मार डाला'
बाइक के लिए कर दी बेटी की हत्याः बेटी की आत्महत्या करने की सूचना मिलने के बाद लड़की के मायके वालों ने बेटी के ससुराल पहुंचकर ब्रह्मपुर थाना में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. मृतक के चाचा ने बताया कि, दहेज के लिए मेरी भतीजी की हत्या कर दी गई है. अक्सर वह फोन करके बोलती थी कि ससुराल वाले मोटरसाइकल के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं. इसके बाद हमलोग अपनी बेटी को लेकर चले गए. एक साल बाद फिर पंचायती हुई. लोगों ने भरोसा दिया कि लड़की को कोई प्रताड़ित नहीं करेगा. तब हमलोगों ने विदाई किया. जबकि पंचायत में ही हमने कहा था कि ससुराल वाले इसे जीवित नहीं छोड़ेंगे.
मोबाइल के लिए लगाई फांसीः मृतक महिला की पहचान दुर्गा देवी पति जितेंद्र गोंड है.पति जितेंद्र गोंड ने बताया कि चार दिन पूर्व पत्नी का मोबाइल मैंने ले लिया था और उसको जहां भी बात करनी होती थी, मैं अपने मोबाइल से बात कराता था. इसको लेकर अक्सर हमलोगों के बीच विवाद होने लगा. फिर मैंने उसका मोबाइल वापस कर दिया, लेकिन आज उसने फांसी लगाकर जान दे दी. वैसे स्थानीय लोगों का भी कहना है कि पति अक्सर अपने पत्नी पर दूसरे से बात करने का आरोप लगाकर पिटाई करता था. इसी कारण पत्नी का मोबाइल भी छीन लिया था. हलांकि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.
मामले की जांच में जुटी पुलिसः इस घटना को लेकर ब्रह्मपुर थाना प्रभारी बैजनाथ चौधरी ने बताया कि, पांडेपुर गांव में आत्महत्या की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराया. लड़की के पिता ने चार लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पहले से ही विवाद चल रहा था. हमलोगों ने समझौता कराया था, लेकिन आज लड़की की आत्महत्या कर लेने की सूचना मिली. घर के सभी लोग फरार है. पुलिस हर बिंदू अनुसंधान कर रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
''पांडेपुर गांव में आत्महत्या की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराया. लड़की के पिता ने चार लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. वैसे इस मामले में पहले से विवाद चल रहा था, जिसका हमलोगों ने समझौता भी कराया था '' -बैजनाथ चौधरी, थाना प्रभारी, ब्रह्मपुर