ETV Bharat / state

बक्सर: बारिश से शहर में जल जमाव, नगर परिषद के नाला उड़ाही की खुली पोल

बुधवार की देर रात से ही रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण शहर के पिपरपाती रोड, एमभी कॉलेज रोड, पुलिस चौकी समेत कई इलाकों में जल जमाव हो गया है.

author img

By

Published : Jul 9, 2020, 5:36 PM IST

Updated : Jul 10, 2020, 10:22 PM IST

Buxar
Buxar

बक्सर: सावन की पहली बारिश ने ही नगर परिषद द्वारा की गयी नाला उड़ाही की पोल खोल दी है. बुधवार की देर रात से ही रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण शहर के पिपरपाती रोड, एमभी कॉलेज रोड, पुलिस चौकी समेत कई इलाकों में जल जमाव हो गया है.

जिलाधिकारी ने भी किया था निरीक्षण
बता दें कि बरसात पूर्व ही अप्रैल और मई के महीने में नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा सभी नालों की उड़ाही का दावा किया गया था. लेकिन बुधवार को हुई बारिश ने नगर परिषद के इस दावे का पोल खोल दी है. शहर को जलजमाव से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी अमन समीर, एसडीएम केके उपाध्याय, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार ने 1 महीना पूर्व खुद शहर के दर्जनों इलाकों का भ्रमण कर, जल निकासी व्यवस्था का जायजा लिया था.

शहर में जलजमाव का नजारा
शहर में जलजमाव का नजारा

अस्थाई व्यवस्था कर जल निकासी का निर्देश
शहर में हुए जलजमाव को लेकर स्थानीय सत्येंद्र राय ने कहा कि नगर परिषद के अधिकारियों ने अगर ठीक से नालों की उड़ाही की होती तो आज जल जमाव की स्थिति नहीं होती. वहीं इस मामले डीएम ने कहा कि अस्थाई रूप से पाइप डालकर जल निकासी के लिए व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. बरसात शुरू होने के कारण पक्की नालियों का निर्माण करना अभी संभव नहीं है.

देखें रिपोर्ट

अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू
बता दें कि शहर के तमाम बड़े नालों पर स्थानीय दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया है. इसके कारण जब भी बारिश होती है इस तरह की समस्या उत्पन्न हो जाती है. वहीं डीएम के निर्देश पर नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाने की कवायद भी शुरू कर दी गई है.

बक्सर: सावन की पहली बारिश ने ही नगर परिषद द्वारा की गयी नाला उड़ाही की पोल खोल दी है. बुधवार की देर रात से ही रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण शहर के पिपरपाती रोड, एमभी कॉलेज रोड, पुलिस चौकी समेत कई इलाकों में जल जमाव हो गया है.

जिलाधिकारी ने भी किया था निरीक्षण
बता दें कि बरसात पूर्व ही अप्रैल और मई के महीने में नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा सभी नालों की उड़ाही का दावा किया गया था. लेकिन बुधवार को हुई बारिश ने नगर परिषद के इस दावे का पोल खोल दी है. शहर को जलजमाव से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी अमन समीर, एसडीएम केके उपाध्याय, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार ने 1 महीना पूर्व खुद शहर के दर्जनों इलाकों का भ्रमण कर, जल निकासी व्यवस्था का जायजा लिया था.

शहर में जलजमाव का नजारा
शहर में जलजमाव का नजारा

अस्थाई व्यवस्था कर जल निकासी का निर्देश
शहर में हुए जलजमाव को लेकर स्थानीय सत्येंद्र राय ने कहा कि नगर परिषद के अधिकारियों ने अगर ठीक से नालों की उड़ाही की होती तो आज जल जमाव की स्थिति नहीं होती. वहीं इस मामले डीएम ने कहा कि अस्थाई रूप से पाइप डालकर जल निकासी के लिए व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. बरसात शुरू होने के कारण पक्की नालियों का निर्माण करना अभी संभव नहीं है.

देखें रिपोर्ट

अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू
बता दें कि शहर के तमाम बड़े नालों पर स्थानीय दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया है. इसके कारण जब भी बारिश होती है इस तरह की समस्या उत्पन्न हो जाती है. वहीं डीएम के निर्देश पर नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाने की कवायद भी शुरू कर दी गई है.

Last Updated : Jul 10, 2020, 10:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.