ETV Bharat / state

बक्सर: चौकीदार-दफादार नियमावली 2019 के खिलाफ चौकीदारों ने किया विरोध मार्च - Chowkidar Dafadar Rules 2019 in buxar

सड़क पर उतरकर विरोध कर रहे लोगों ने बताया कि पहले हमारे ऊपर जिलाधिकारी का नियंत्रण था. लेकिन सरकार ने चौकीदार दफ्तर अधिनियम 2019 में हमें एसपी के अधीन कर दिया. जिसके कारण पुलिस चौकीदार और दफादारों के ऊपर अपनी मनमानी करेगी.

बक्सर में चौकीदारों ने किया विरोध मार्च
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 3:15 PM IST

बक्सर: बुधवार को जिले के सैकड़ों चौकीदार और दफादार ने सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ विरोध मार्च किया. सरकार की ओर से हाल ही में चौकीदार दफादार अधिनियम में बदलाव कर चौकीदार दफादार को जिलाधिकारी के नियंत्रण से हटाकर एसपी के अधीन कर दिया गया है. जिसके विरोध में चौकीदार दफादार संघ के लोगों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

पहले जिलाधिकारी का नियंत्रण था
सड़क पर उतरकर विरोध कर रहे लोगों ने बताया कि पहले हमारे ऊपर जिलाधिकारी का नियंत्रण था. लेकिन सरकार ने चौकीदार दफादारअधिनियम 2019 में हमें एसपी के अधीन कर दिया. जिसके कारण पुलिस चौकीदार और दफादारों के ऊपर अपनी मनमानी करेगी. उन्होंने कहा कि इसके विरोध में हम लोग सड़कों पर उतर कर इस नियमावली का विरोध कर रहे हैं. क्योंकि हम मजिस्ट्रेट का अंग हैं.

चौकीदार कृष्ण दयाल सिंह का बयान

यह भी पढ़े: मुंगेर: प्रकृति की सुंदरता से भरे खड़गपुर झील को लेकर सरकार उदासीन, पर्यटन की है असीम संभावनाएं

एसपी के अधीन किया गया
गौरतलब है कि लगातार ग्रामीण इलाके में बढ़ रहे अपराध को देखते हुए सरकार की ओर से चौकीदार दफादार को जिलाधिकारी के नियंत्रण से हटाकर एसपी के अधीन कर दिया गया है. ताकि इनकी लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जा सके.

बक्सर: बुधवार को जिले के सैकड़ों चौकीदार और दफादार ने सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ विरोध मार्च किया. सरकार की ओर से हाल ही में चौकीदार दफादार अधिनियम में बदलाव कर चौकीदार दफादार को जिलाधिकारी के नियंत्रण से हटाकर एसपी के अधीन कर दिया गया है. जिसके विरोध में चौकीदार दफादार संघ के लोगों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

पहले जिलाधिकारी का नियंत्रण था
सड़क पर उतरकर विरोध कर रहे लोगों ने बताया कि पहले हमारे ऊपर जिलाधिकारी का नियंत्रण था. लेकिन सरकार ने चौकीदार दफादारअधिनियम 2019 में हमें एसपी के अधीन कर दिया. जिसके कारण पुलिस चौकीदार और दफादारों के ऊपर अपनी मनमानी करेगी. उन्होंने कहा कि इसके विरोध में हम लोग सड़कों पर उतर कर इस नियमावली का विरोध कर रहे हैं. क्योंकि हम मजिस्ट्रेट का अंग हैं.

चौकीदार कृष्ण दयाल सिंह का बयान

यह भी पढ़े: मुंगेर: प्रकृति की सुंदरता से भरे खड़गपुर झील को लेकर सरकार उदासीन, पर्यटन की है असीम संभावनाएं

एसपी के अधीन किया गया
गौरतलब है कि लगातार ग्रामीण इलाके में बढ़ रहे अपराध को देखते हुए सरकार की ओर से चौकीदार दफादार को जिलाधिकारी के नियंत्रण से हटाकर एसपी के अधीन कर दिया गया है. ताकि इनकी लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जा सके.

Intro:चौकिदार दफादार अधिनियम 2019 का चौकिदार दफादार संघ के लोगो ने किया पुर जोर विरोध,सड़को पर उतर सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा,कहा इस नियमावली को वापस ले सरकार।


Body:बक्सर जिला के सैकड़ों चौकीदार और दफादार सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ विरोध मार्च किया, सरकार द्वारा हाल ही में, चौकीदार दफादार अधिनियम में बदलाव कर ,चौकीदार दफादार को जिलाधिकारी के नियंत्रण से हटाकर, एसपी के अधीन कर दिया गया है, जिसके विरोध में चौकीदार दफादार संघ के लोगों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सड़क पर उत्तरकर विरोध कर रहे लोगों ने बताया कि, पहले हमारे ऊपर जिलाधिकारी का नियंत्रण था, लेकिन सरकार ने चौकीदार दफ्तर अधिनियम 2019 में ,हमें एसपी के अधीन कर दिया गया है जिसके कारण पुलिस चौकीदार और दफादारो के ऊपर अपना मनमानी करेगी, जिसके विरोध में हम लोग सड़कों पर उतर कर इस नियमावली का विरोध कर रहे हैं।क्योकि हम मजिस्ट्रेट का अंग है।

byte कृष्ण दयाल सिंह चौकिदार दफादार संघ




Conclusion:गौरतलब है कि लगातर ग्रामीण इलाके में बढ़ रहे अपराध को देखते हुए सरकार द्वारा चौकिदार दफादार को जिलापदाधिकारी के नियंत्रण से हटाकर एसपी के अधीन कर दिया गया है,ताकि इनकी लापरवाही पाए जाने पर करवाई की जा सके।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.