बक्सर: बुधवार को जिले के सैकड़ों चौकीदार और दफादार ने सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ विरोध मार्च किया. सरकार की ओर से हाल ही में चौकीदार दफादार अधिनियम में बदलाव कर चौकीदार दफादार को जिलाधिकारी के नियंत्रण से हटाकर एसपी के अधीन कर दिया गया है. जिसके विरोध में चौकीदार दफादार संघ के लोगों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
पहले जिलाधिकारी का नियंत्रण था
सड़क पर उतरकर विरोध कर रहे लोगों ने बताया कि पहले हमारे ऊपर जिलाधिकारी का नियंत्रण था. लेकिन सरकार ने चौकीदार दफादारअधिनियम 2019 में हमें एसपी के अधीन कर दिया. जिसके कारण पुलिस चौकीदार और दफादारों के ऊपर अपनी मनमानी करेगी. उन्होंने कहा कि इसके विरोध में हम लोग सड़कों पर उतर कर इस नियमावली का विरोध कर रहे हैं. क्योंकि हम मजिस्ट्रेट का अंग हैं.
एसपी के अधीन किया गया
गौरतलब है कि लगातार ग्रामीण इलाके में बढ़ रहे अपराध को देखते हुए सरकार की ओर से चौकीदार दफादार को जिलाधिकारी के नियंत्रण से हटाकर एसपी के अधीन कर दिया गया है. ताकि इनकी लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जा सके.