बक्सर: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है. शांति और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए सीपीएफ की 51 कंपनियों को 1,844 मतदान केंद्रों पर तैनात की गई है.
बरती जा रही विशेष सावधानियां
कोरोना वैश्विक महामारी के बीच हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कोरोना संक्रमण का कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है. मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान कर रहे हैं. सभी मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजर, ग्लब्स, मास्क की पूरी व्यवस्था है.
क्या कहते हैं सदर कांग्रेस विधायक?
200 सदर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने अपने मतदान केंद्र पर मतदान करने के बाद कहा कि तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है और बक्सर जिले की चारों विधानसभा सीट पर महागठबंधन के उम्मीदवार विजय हासिल करेंगे. वहीं, उन्होंने केंद्र सरकार और नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना का भय दिखाकर केवल देशवासियों को डराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान पर इसका कोई असर नहीं होगा.
डीएम लगातार क्षेत्र का कर रहे हैं भ्रमण
गौरतलब है कि जिले में मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें, इसके लिए जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह सभी विधानसभा क्षेत्र में लगतार भ्रमण कर जायजा ले रहे हैं.