बक्सरः 2020 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर स्वीप कोर कमेटी का गठन हुआ. इसके तहत कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ पर मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा.
मतदाताओं को किया जाएगा जागरूक
जिला निर्वाचन विभाग 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में पूरी तरह जुट गया है. इस कड़ी में जिले के जिस मतदान केंद्र पर मतदान का प्रतिशत कम है, वहां के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ,जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर स्वीप कोर कमेटी का गठन किया गया है. यह कमिटी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस मामले की जानकारी देते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय ने बताया कि जहां पुरुष और महिला के मतदान प्रतिशत में ज्यादा का अंतर होगा या मतदान केंद्र पर मतदान का प्रतिशत कम होगा, वहां के मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा. इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर स्वीप कोर कमेटी का गठन किया गया है, यह कमेटी लोगों को जागरूक करने के लिए कार्य योजना तैयार करेगी. ताकि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान जिला में शत-प्रतिशत मतदान हो
ये भी पढ़ेंः CM नीतीश कुमार ने होली की रात किया राजधानी का भ्रमण, फिर भी JDU नेता की गोली मारकर हत्या
न्यायालय से किया गया आग्रह
आशुतोष राय ने कहा कि जिला में निर्वाचन अपराध से जुड़े सभी मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए, न्यायालय से आग्रह किया गया है. साथ ही बक्सर पुलिस कप्तान को भी पत्र लिखकर ऐसे सभी मामलों का जल्द निष्पादन के लिए आग्रह किया गया है.
बता दें कि 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान जिला के जिस मतदान केंद्रों पर सबसे कम मतदान हुआ होगा, वहां के मतदाताओं से कारण जानने के बाद, यह कमिटी विशेष कार्य योजना तैयार कर उस दिशा में काम करेगी. जिससे कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान जिला में शत-प्रतिशत मतदान हो सके.