बक्सरः बिहार के बक्सर में शिक्षा विभाग के खिलाफ प्रदर्शन (Protest against education department in Buxar) किया गया. ग्राणीणों ने लगातार तीसरी बार स्कूल में ताला लगाकर प्रदर्शन किया. लोगों ने कहा कि स्कूल से शिक्षक गायब रहते हैं. छात्रों का एडमिशन नहीं हो पा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि इस विद्यालय के हेडमास्टर से लेकर तमाम कर्मचारी हाजिरी बनाकर गायब हो जाते हैं. विद्यालय में ना तो हमारे बच्चों का नामांकन हो पा रहा है और ना ही दूसरे विद्यालय में नामांकन कराने के लिए यहां से एसएलसी ले पा रहे है. इसको लेकर कई बार अधिकारी से शिकायत की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
यह भी पढ़ेंः Manish Kashyap Case: मनीष कश्यप खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई ने दर्ज की एक और FIR
हाजिरी बनाने के बाद शिक्षक गायबः सरकारी विद्यालयों में गरीब परिवार के ही बच्चे पढ़ते हैं. सरकार शिक्षा पर राशि भी खर्च करती है, लेकिन वेतन उठाने वाले शिक्षक से लेकर तमाम कर्मचारी हाजिरी बनाने के बाद स्कूल से गायब हो जाते हैं. बार-बार लिखित शिकायत करने के बाद भी शिक्षा विभाग का अधिकारी स्कूल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के बजाए कागज पर आंकड़े दुरुस्त कर सरकार को खुश करने में लगे हैं.
कई महीनों से बंद है मिड-डे मीलः ग्रामीणों ने बताया कि कई महीनों से इस स्कूल में मिड डे मील बंद है. अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में हमारे बच्चों का नामांकन नहीं हो पाया तो उनका पूरा भविष्य अंधकार में हो जाएगा. हाल ही में जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिल कर हमलोगों ने इसकी लिखित शिकायत की थी. इसके बाद भी कार्रवाई के नाम पर अधिकारी मौन साधे हुए हैं.
स्कूल में तीसरी बार ताला बंदः तीसरी बार स्कूल में ताला बंद किया गया है. हर बार अधिकारी आश्वासन देते हैं कि स्कूल नहीं आने वाले हेड मास्टर से लेकर तमाम कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है. ऐसे में जब तक यह आश्वासन नहीं मिलता है कि इस स्कूल में नियमित रूप से सभी कर्मचारी आएंगे, और बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं होगी, सभी सरकारी योजनाओं का लाभ इस स्कूल के बच्चों को दिया जाएगा, तब तक इस स्कूल का ताला नहीं खुलेगा.
"उक्त स्कूल के प्राचार्य एवं अन्य कर्मियों के बारे में पूर्व में भी इस तरह की शिकायत मिली है. जिसके बाद स्पष्टीकरण की मांग की गई है. लेकिन अब तक उनके रवैया सुधरा नहीं है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी." -अनिल कुमार द्विवेदी, डीईओ, बक्सर