बक्सर: सोमवार को महादेव घाट पर जो नजारा देखने को मिला उसके बाद लोग सहम गए हैं. लोगों को डर इस बात का है कि कोरोना से मौत के बाद शवों को गंगा में बहा दिया गया है. 50 से भी ज्यादा शव बक्सर के महादेव घाट पर तैरते हुए मिले थे. इन सबके बीच एक और बात सामने आ रही है कि लोग कोरोना से मौत के बाद अपनों का अंतिम संस्कार तक करने से पल्ला झाड़ रहे हैं. कल जब ये मामला सामने आया तो दो राज्यों के बीच टकराहट की स्थिति उत्पन्न हो गई.
बक्सर जिला प्रशासान का कहना था कि गाजीपुर के रास्ते शव यहां तक पहुंचे जबकि गाजीपुर डीएम ने पूरे मामले पर छानबीन करने के बाद ही कुछ कहने की बात कही. ऐसे में बिना देरी किए बक्सर प्रशासन ने यूपी- बिहार बॉर्डर पर गंगा में जाल बिछा दिया है. हालांकि इस बाबत प्रशासन की ओर से कुछ भी नहीं बताया गया है. ईटीवी भारत संवाददाता को एक अधिकारी ने अपना नाम उजागर न करने की शर्त पर यह अहम जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें- गंगा में लाशों का अंबार मामलाः गजेंद्र सिंह शेखावत ने नीतीश, योगी आदित्यनाथ से संज्ञान लेने को कहा
बक्सर में गंगा सील
चौसा प्रखंड अंतर्गत महादेव घाट पर गंगा में तैर रहे शवो की खबर प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद अधिकारियो की नींद टूटी और गंगा घाट पर किया माकूल शवदाह की व्यवस्था भी की गई. साथ ही जानकारी के मुताबिक बक्सर प्रशासन ने यूपी-बिहार बॉर्डर पर जाल बिछा दिया है ताकि अगर यूपी से शव बिहार में आए तो पता चल सके.
यह भी पढ़ें- यूपी-बिहार बॉर्डर पर फिर गंगा में मिली दर्जनों लाशें, सीओ ने कहा- कर रहा हूं बक्सर DM के आदेश का इंतजार
बीरपुर और महादेव घाट बीच जाल
महादेवा घाट पर 24 घंटे पहले, गंगा नदी में तैर रहे 4 दर्जन से अधिक लाशों की खबर ईटीवी भारत के द्वारा प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद ,जिला प्रशासन के अधिकारियो की नींद टूटी. गंगा में तैर रहे लाशों का देर रात कोरोना जांच के लिए सैंपल लेने के बाद सभी शव को दफना दिया गया है. साथ ही इस तरह के हालात दोबारा उत्पन्न ना हो इसको लेकर बीरपुर और महादेव घाट बीच जाल बिछाकर गंगा को सील कर दिया गया है.
सरकारी रेट पर दी जा रही आम की लकड़ी
इस गंगा घाट पर दाह संस्कार करने आने वाले लोगों को सरकारी रेट पर ही लकड़ी दुकानदारों के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है. हालांकि परिजन ज्यादा दाम वसूलने का आरोप लगा रहे हैं.
'ईटीवी भारत का बहुत बहुत धन्यवाद. कई समस्याओं का समाधान हो गया है. प्रमुखता से यहां की खबर दिखाए जाने के बाद अधिकारियों की नींद टूटी और आनन-फानन में जिले के सभी बड़े अधिकारी देर रात तक इस गंगा घाट का निरीक्षण कर रहे थे. शवदाह से लेकर साफ सफाई तक का इंतजाम कर दिया गया है.'- दीनदयाल पांडे,पुजारी, गंगा घाट
प्रशासन ने दिखाई चुस्ती
चार दर्जन से अधिक शव मिलने के बाद इन सबका ससम्मान अंतिम संस्कार कर दिया गया है. सभी शवों को दफना दिया गया है. साथ ही आगे चलकर यहां ऐसी भयावह तस्वीर दोबारा ना देखने को मिले इसको लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ें- जानिये कहां, गंगा नदी में उतराती मिलीं दर्जनों लावारिस लाशें
यह भी पढ़ें- गंगा में उतराती लाशों पर कांग्रेस ने जताई चिंता, कहा-अब तो जागें सरकारें
यह भी पढ़ें- बक्सर मामले की अविलंब जांच कराए सरकार:आरजेडी
यह भी पढ़ें- बक्सर में गंगा किनारे लगा शवों का ढेर, DM ने कहा- बहकर आई लाशें, किया जा रहा अंतिम संस्कार
यह भी पढ़ें- बक्सर में शवों की दुर्दशा पर कांग्रेस का सरकार पर वार, कहा- 'केंद्र और राज्य में अधर्मी सरकार'