ETV Bharat / state

बोले अश्विनी चौबे - NDA की आंधी में उड़ जाएंगे महागठबंधन के नेता - केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे

अश्विनी चौबे ने कहा कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. केंद्रीय राज्यमंत्री ने बिहार में विपक्ष को आतंकवादियों, नक्सलियों और भ्रष्टाचारियों को साथ देने वाला बताया.

बक्सर
बक्सर
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 6:35 PM IST

बक्सर: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण में 28 अक्टूबर को मतदान होगा. धीरे-धीरे राजनीति का यह महासमर रोचक होते जा रहा है. इसी कड़ी में एक दिवसीय दौरे पर लंबे समय बाद बक्सर पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने एनडीए के सभी प्रत्याशियों के साथ घंटों बैठक की. हालांकि इस बैठक में डुमरांव से एनडीए प्रत्याशी अंजुम आरा शामिल नहीं हुई. वहीं इस मौके पर मंत्री ने उपस्थित 3 उम्मीदवारों के गले में माला पहनाकर विजयश्री का आशीर्वाद दिया.

एनडीए की एकजुटता दिखाने की कोशिश?
लगभग 2 घंटे तक चले इस बैठक में बार-बार मीडिया कर्मियों को यह दिखाने की कोशिश की जा रही थी कि एनडीए में सब कुछ ठीक चल रहा है, लेकिन डुमरांव एनडीए प्रत्याशी अंजुम आरा की अनुपस्थिति ने उनके इस दावे का पोल खोल दिया. मंच पर बैठे सभी नेताओं की निगाहें दरवाजे पर टिकी हुई थी, लेकिन तीन ही प्रत्याशी इस बैठक में उपस्थित हुए.

देखें पूरी रिपोर्ट

क्या कहते हैं केंद्रीय मंत्री?
इस दौरान अश्विनी चौबे ने दो तिहाई बहुमत के साथ बिहार में सरकार बनाने का दावा करते हुए कहा कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि आतंकवादियों, नक्सलियों और भ्रष्टाचारियों का साथ देने वाले लोगों बिहार की जनता सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि जो लोग यह कह रहे हैं कि 'बिहार में का बा' उनके लिए इतना ही कहूंगा कि 'बिहार में सब कुछ बा'.

'दुष्कर्मी या भ्रष्टाचारी बच नहीं पाएंगे'
केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री ने 4 दिन पूर्व जिले के मुरार थाना क्षेत्र के एक गांव में महादलित महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म एवं उसके 5 साल के बच्चे की हत्या की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एनडीए के सुशासन में कोई भी दुष्कर्मी या भ्रष्टाचारी बच नहीं पाएगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई है. शेष अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दिन-रात लगी हुई है.

  • गौरतलब है कि एनडीए के नेता बक्सर जिले के चारों विधानसभा सीट पर जीत के लिए पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतर गए हैं. इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में 2015 में मिली करारी हार को जीत में बदलने की उम्मीद लिए नेता खूब पसीना बहा रहे हैं.

बक्सर: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण में 28 अक्टूबर को मतदान होगा. धीरे-धीरे राजनीति का यह महासमर रोचक होते जा रहा है. इसी कड़ी में एक दिवसीय दौरे पर लंबे समय बाद बक्सर पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने एनडीए के सभी प्रत्याशियों के साथ घंटों बैठक की. हालांकि इस बैठक में डुमरांव से एनडीए प्रत्याशी अंजुम आरा शामिल नहीं हुई. वहीं इस मौके पर मंत्री ने उपस्थित 3 उम्मीदवारों के गले में माला पहनाकर विजयश्री का आशीर्वाद दिया.

एनडीए की एकजुटता दिखाने की कोशिश?
लगभग 2 घंटे तक चले इस बैठक में बार-बार मीडिया कर्मियों को यह दिखाने की कोशिश की जा रही थी कि एनडीए में सब कुछ ठीक चल रहा है, लेकिन डुमरांव एनडीए प्रत्याशी अंजुम आरा की अनुपस्थिति ने उनके इस दावे का पोल खोल दिया. मंच पर बैठे सभी नेताओं की निगाहें दरवाजे पर टिकी हुई थी, लेकिन तीन ही प्रत्याशी इस बैठक में उपस्थित हुए.

देखें पूरी रिपोर्ट

क्या कहते हैं केंद्रीय मंत्री?
इस दौरान अश्विनी चौबे ने दो तिहाई बहुमत के साथ बिहार में सरकार बनाने का दावा करते हुए कहा कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि आतंकवादियों, नक्सलियों और भ्रष्टाचारियों का साथ देने वाले लोगों बिहार की जनता सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि जो लोग यह कह रहे हैं कि 'बिहार में का बा' उनके लिए इतना ही कहूंगा कि 'बिहार में सब कुछ बा'.

'दुष्कर्मी या भ्रष्टाचारी बच नहीं पाएंगे'
केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री ने 4 दिन पूर्व जिले के मुरार थाना क्षेत्र के एक गांव में महादलित महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म एवं उसके 5 साल के बच्चे की हत्या की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एनडीए के सुशासन में कोई भी दुष्कर्मी या भ्रष्टाचारी बच नहीं पाएगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई है. शेष अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दिन-रात लगी हुई है.

  • गौरतलब है कि एनडीए के नेता बक्सर जिले के चारों विधानसभा सीट पर जीत के लिए पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतर गए हैं. इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में 2015 में मिली करारी हार को जीत में बदलने की उम्मीद लिए नेता खूब पसीना बहा रहे हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.