बक्सर: केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वरिष्ठ महिला अधिकारियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सम्मानित किया. उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी. महिला अधिकारों ने अपनी सफलता और संघर्ष से भी सभी को अवगत कराया.
पढ़ें: मिस बिहार बनी बेतिया की बेटी हर्षिता प्रिया, मिस यूनिवर्स बनने की है चाहत
महिला ने लहराया परचम
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार महिला नेतृत्व एवं सशक्तिकरण के लिए लगातार कार्य कर रही है. हर क्षेत्र में महिलाओं ने सफलता का परचम लहराया है. 2020 में जब कोरोना की वजह से सब कुछ ठहरा हुआ था. तब बड़ी संख्या में महिला स्वास्थ्य कर्मियों एवं अन्य क्षेत्र की महिलाओं अपने कार्य क्षेत्र में डटी हुई थी.
कई महिला अधिकारी रही मौजूद
कोविड-19 के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े सभी महिलाकर्मियों ने अपने कार्यों से उदाहरण पेश किया है. आप सभी पर राष्ट्र को गर्व है. इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की एडिशनल सेक्रेटरी आरती आहूजा, ज्वाइंट सेक्रेट्री गायत्री मिश्रा, पद्मजा सिंह, प्रीति पंत, रेखा शुक्ला, मनीषा वर्मा सहित सभी महिला आला अधिकारी मौजूद थी.