बक्सर : बिहार की राजधानी पटना में 12 जून को होने वाली महागठबन्धन की बैठक पर केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने तंज कसा है. उन्होंने नीतीश कुमार को निशाना बनाते हुए कहा कि महागठबंधन के नेता कुर्सी की लालच में एक दूसरे के पीछे पड़े हैं. विपक्ष नरेंद्र मोदी की प्रचण्ड आंधी में तिनके की तरह बिखर जाएगा. 2014 और 19 का भी 2024 में रिकॉर्ड टूटेगा.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'महागठबंधन में एक-दो नहीं बल्कि 11 फाड़ होगा' - अश्विनी कुमार चौबे
अश्विनी चौबे का नीतीश पर निशाना : दरअसल, एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे बीजेपी का स्थानीय सांसद सहित भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे जिला अतिथि गृह में कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना. इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ''12 जून को पटना में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले महागठबंधन की बैठक का कोई भी सकारात्मक परिणाम नहीं निकलने वाला है. महागठबन्धन के नेता ही एक दूसरे के पैर खींचने में लगे हुए हैं. देश में नरेंद्र मोदी की प्रचंड आंधी चल रही है. जिसमे महागठबंधन की नेता तिनके की तरह बिखर जाएंगे. 2014 और 19 के लोकसभा का भी रिकॉर्ड 2024 में नरेंद्र मोदी तोड़ेंगे.''
कौन है पीएम मैटेरियल : अश्विनी चौबे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि आखिर महागठबंधन में कौन है पीएम मैटेरियल? मां के लाडले जिनसे पार्टी नहीं संभल रही है. बिहार के पलटू राम जिनसे बिहार नहीं संभल रहा है. जिनको देश की चौहद्दी नहीं पता है, वह भारत के प्रधानमंत्री बनने का मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. नरेंद्र मोदी से टक्कर लेने के लिए जिगरा होना चाहिए, नहीं तो सिर फटने के साथ ही मुंह के दांत झड़ जाएंगे.
हिम्मत है तो इस्तीफा देकर करा लें चुनाव : नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में जदयू सांसद हरिवंश नरायण सिंह के शामिल होने के बाद, जदयू नेताओं के तल्ख तेवर पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि हरिवंश नारायण सिंह ने जो किया वह राष्ट्र धर्म है. लेकिन जदयू के लोगों की सोच गंदे नाले के कचड़े की तरह है. जिनको राष्ट्रधर्म का परिभाषा ही नहीं पता. यदि नए संसद भवन का उद्घाटन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किये जाने पर विपक्ष के नेताओं को इतना ही दुख हो रहा है, तो सभी विपक्ष के सांसद प्रतिज्ञा लें कि नए भवन में प्रवेश नहीं करेंगे. है हिम्मत तो सभी विपक्ष के सांसद इस्तीफा देकर 2 महीने के अंदर चुनाव करा लें. सभी को अपनी औकात का अंदाजा लग जाएगा.
चौबे के खिलाफ बीजेपी में गुटबाजी: गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ही बक्सर संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में हुए बिखराव को एकजुट करने के लिए जिला अतिथि गृह में स्थानीय सांसद अश्विनी कुमार चौबे सुबह से ही लगातार मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं. हालांकि अभी भी विपक्षी गुट के एक भी नेता जिला अतिथि गृह में नहीं पहुंचे.