ETV Bharat / state

बक्सर: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने घाटों का किया निरीक्षण, सौंदर्यीकरण के लिए 17 घाट चिन्हित

बक्सर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने एसडीएम और एनबीसीसी के अधिकारियों के साथ घाटों का निरीक्षण किया. सौंदर्यीकरण के लिए 17 घाटों को चिन्हित किया गया है, जो कि एक दूसरे से जुड़े हुए होंगे.

अश्विनी चौबे ने घाटों का किया निरीक्षण
अश्विनी चौबे ने घाटों का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 9:25 PM IST

बक्सर: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने बुधवार की देर शाम एसडीएम और एनबीसीसी के अधिकारियों के साथ बोट से घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान घाटों के सौंदर्यीकरण, साफ सफाई की व्यवस्था शौचालय, बिजली और लाइट आदि की व्यवस्थाओं पर बिंदुवार चर्चा भी की. इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने कई आवश्यक दिशा निर्देश भी अधिकारियों को दिए.

अधिकारियों के साथ केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे
अधिकारियों के साथ केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे

'बक्सर में गंगा के घाट नए लुक में होंगे. रिवरफ्रंट ऐसा होगा जहां पर सुबह शाम लोग टहल सकेंगे. इसे ध्यान में रखते हुए 17 घाटों को चिन्हित किया गया है. सभी घाट एक दूसरे से जुड़े हुए होंगे'- अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय मंत्री

सौंदर्यीकरण के लिए घाट चिन्हित
मौजूदा समय में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत 8 घाटों को चिन्हित किया गया है. जिस पर तकरीबन 32 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण और अन्य कार्य प्रस्तावित है, जिन पर काम चल रहे हैं. उसे गति प्रदान करने को कहा गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने घाटों को और विस्तारित करने के लिए भी निर्देशित किया है. इसके लिए संपूर्ण डीपीआर बनाने को भी कहा गया है.

गंगा घाटों का निरीक्षण
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने बताया कि गंगा के सानिध्य में यहां आने वाले लोगों को पर्यावरण एवं स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी लाभ मिले इसे ध्यान में रखकर भी प्रोजेक्ट तैयार करने को निर्देशित किया. इसका मुख्य उद्देश्य गंगा घाटों पर भारत की जीवंत संस्कृति की झलक तीर्थ यात्रियों को मिले. इसके साथ ही यहां स्वरोजगार के अवसरों का कैसे सृजन हो, इस पर भी फोकस किया गया है. स्वच्छता, गंदे पानी का ट्रीटमेंट शौचालय आदि की व्यवस्था पर भी विस्तार से चर्चा की गई.

बक्सर: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने बुधवार की देर शाम एसडीएम और एनबीसीसी के अधिकारियों के साथ बोट से घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान घाटों के सौंदर्यीकरण, साफ सफाई की व्यवस्था शौचालय, बिजली और लाइट आदि की व्यवस्थाओं पर बिंदुवार चर्चा भी की. इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने कई आवश्यक दिशा निर्देश भी अधिकारियों को दिए.

अधिकारियों के साथ केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे
अधिकारियों के साथ केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे

'बक्सर में गंगा के घाट नए लुक में होंगे. रिवरफ्रंट ऐसा होगा जहां पर सुबह शाम लोग टहल सकेंगे. इसे ध्यान में रखते हुए 17 घाटों को चिन्हित किया गया है. सभी घाट एक दूसरे से जुड़े हुए होंगे'- अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय मंत्री

सौंदर्यीकरण के लिए घाट चिन्हित
मौजूदा समय में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत 8 घाटों को चिन्हित किया गया है. जिस पर तकरीबन 32 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण और अन्य कार्य प्रस्तावित है, जिन पर काम चल रहे हैं. उसे गति प्रदान करने को कहा गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने घाटों को और विस्तारित करने के लिए भी निर्देशित किया है. इसके लिए संपूर्ण डीपीआर बनाने को भी कहा गया है.

गंगा घाटों का निरीक्षण
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने बताया कि गंगा के सानिध्य में यहां आने वाले लोगों को पर्यावरण एवं स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी लाभ मिले इसे ध्यान में रखकर भी प्रोजेक्ट तैयार करने को निर्देशित किया. इसका मुख्य उद्देश्य गंगा घाटों पर भारत की जीवंत संस्कृति की झलक तीर्थ यात्रियों को मिले. इसके साथ ही यहां स्वरोजगार के अवसरों का कैसे सृजन हो, इस पर भी फोकस किया गया है. स्वच्छता, गंदे पानी का ट्रीटमेंट शौचालय आदि की व्यवस्था पर भी विस्तार से चर्चा की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.