बक्सर: जिले में अतिकुपोषित बच्चे मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. 4 दिनों में एनआरसी सेंटर में 21 अति कुपोषित बच्चे पहुंचे हैं, जिनमें से दो की स्थिति अब भी बेहद गम्भीर है. पिछले 5 महीनों से जिले के अलग-अलग प्रखंडों से अति कुपोषित बच्चों के आंकड़ों के देखकर एनआरसी सेंटर भी आश्चर्यचकित हैं.
भरपेट भोजन का अभाव
कुपोषित बच्चों के परिजन का आरोप है कि ना तो उन्हें डीलरों की ओर से अनाज मुहैया कराया जाता है, और ना ही आंगनबाड़ी केंद्र से किसी तरह की मदद मिलती है. हालात ऐसे है कि पूरे दिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चे खाने के इंतजार में बैठे रह जाते हैं, लेकिन उन्हें भरपेट भोजन नहीं मिल पाता.
-
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने खोला राज, बताया- तो इसलिए लोग मुझे 'हड़ताली बाबा' कहते हैं@AshwiniKChoubey @BJP4Bihar
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/GHIUdQFS1B
">केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने खोला राज, बताया- तो इसलिए लोग मुझे 'हड़ताली बाबा' कहते हैं@AshwiniKChoubey @BJP4Bihar
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 8, 2019
https://t.co/GHIUdQFS1Bकेंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने खोला राज, बताया- तो इसलिए लोग मुझे 'हड़ताली बाबा' कहते हैं@AshwiniKChoubey @BJP4Bihar
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 8, 2019
https://t.co/GHIUdQFS1B
दो बच्चों की स्थिति गंभीर
वहीं इस एनआरसी सेंटर पर इन अतिकुपोषित बच्चों का इलाज कर रही डॉक्टर अमिता ने बताया कि पिछले 4 दिनों में इस एनआरसी सेंटर पर 21 बच्चें आए है. इन सभी बच्चों का इलाज किया जा रहा है. अब भी दो बच्चों की स्थिति गंभीर है, उनकी बेहतरी के लिए सारी कोशिशें की जा रहीं है.