ETV Bharat / state

बक्सर में करंट लगने से चाचा-भतीजे की मौत, खेत में जुताई के दौरान हादसा

बक्सर में खेत की जुताई के समय करंट की चपेट (Electrocution in Buxar) में आने दो लोगों की मौत हो गई है. जिले के अकालूरपूर गांव में खेत की जुताई करते हुए बिजली करंट की चपेट में आने से चाचा और भतीजे की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

बक्सर में करंट
बक्सर में करंट
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 8:09 AM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर में करंट की चपेट में आने से चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत (Two people died through electrocution in Buxar) हो गई है. जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र में खेत में धान की रोपनी करने के लिए खेत में ट्रैक्टर से जुताई करते समय दोनों लोग करंट की चपेट में आ गये. जिसके बाद दोनों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर चाचा-भतीजे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी है.




पढ़ें- जमुईः करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत, परिजनों की सड़क जाम

दो लोगों की गई जान: जिले के डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत अकालूपुर निवासी हरेराम यादव, अपने भाई बबुआ यादव के बेटे मंटू यादव के साथ धान रोपने के लिए ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहे थे. पहले से ही उसी खेत के उपर से बिजली का तार गुजरता था, जो नीचे की ओर लटकने के कारण ट्रैक्टर की संपर्क में आ गया, जिससे ट्रैक्टर पर सवार दोनों लोग करंट की चपेट में आने के बाद तड़पने लगे.

बिजली कटते समय तक दोनों हुए बेहोश: वहां मौजूद लोगों ने बिजली ऑफिस को लाइन काटने के लिए फोन किया और बिजली कटवाया. जब तक बिजली कटती उस समय तक दोनों बेहोश हो गये थे. बिजली कनेक्शन कटने के बाद स्थानीय लोगों ने चाचा भतीजे को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें-खगड़िया: करंट की चपेट में आए पति को बचाने दौड़ पड़ी पत्नी, दोनों की हुई मौत

क्या कहते हैं स्थानीय लोग: वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार अधिकारियों और विभागीय मिस्त्री से इस बात की शिकायत की गई लेकिन खेत से गुजर रहे इस तार को ठीक नहीं कराया गया. जिसके कारण आज इतनी बड़ी घटना घट गई.


बक्सर: बिहार के बक्सर में करंट की चपेट में आने से चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत (Two people died through electrocution in Buxar) हो गई है. जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र में खेत में धान की रोपनी करने के लिए खेत में ट्रैक्टर से जुताई करते समय दोनों लोग करंट की चपेट में आ गये. जिसके बाद दोनों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर चाचा-भतीजे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी है.




पढ़ें- जमुईः करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत, परिजनों की सड़क जाम

दो लोगों की गई जान: जिले के डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत अकालूपुर निवासी हरेराम यादव, अपने भाई बबुआ यादव के बेटे मंटू यादव के साथ धान रोपने के लिए ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहे थे. पहले से ही उसी खेत के उपर से बिजली का तार गुजरता था, जो नीचे की ओर लटकने के कारण ट्रैक्टर की संपर्क में आ गया, जिससे ट्रैक्टर पर सवार दोनों लोग करंट की चपेट में आने के बाद तड़पने लगे.

बिजली कटते समय तक दोनों हुए बेहोश: वहां मौजूद लोगों ने बिजली ऑफिस को लाइन काटने के लिए फोन किया और बिजली कटवाया. जब तक बिजली कटती उस समय तक दोनों बेहोश हो गये थे. बिजली कनेक्शन कटने के बाद स्थानीय लोगों ने चाचा भतीजे को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें-खगड़िया: करंट की चपेट में आए पति को बचाने दौड़ पड़ी पत्नी, दोनों की हुई मौत

क्या कहते हैं स्थानीय लोग: वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार अधिकारियों और विभागीय मिस्त्री से इस बात की शिकायत की गई लेकिन खेत से गुजर रहे इस तार को ठीक नहीं कराया गया. जिसके कारण आज इतनी बड़ी घटना घट गई.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.