बक्सर : इटाढ़ी थाना क्षेत्र के विशनपुरा में बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. एक शख्स की हालत गंभीर है. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार विशनपुरा गांव के रहने वाले स्वर्गीय मुंद्रिका साह का 35 वर्षीय पुत्र गुड्डू साह, अशोक साह का 25 वर्षीय पुर गोविंद कुमार, पप्पू साह का 14 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार बाइक से रिश्तेदार के घर से लौट रहा था. इस दौरान अपने ही गांव में किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें गुड्डू साह एवं गोविंद कुमार की मौत हो गई. जिसके बाद गांव से लेकर अस्पताल तक चीखपुकार मच गया.
घटना की जानकारी देते हुए इटाढ़ी थाना प्रभारी शिवनंदन सिंह ने बताया कि परिजनों के द्वारा अब तक लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. सडक दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हुई है जबकि 1 घायल है. किस गाड़ी ने टक्कर मारी है इसे लेकर पूछताछ की जा रही है.