बक्सर: रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ जाने से दो चचेरी बहनों की मौत हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना जीआरपी थाने में दी. आनन फानन में पहुंचे रेल पुलिस के जवानों ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
''दोनों लड़कियों की पहचान हो गई है. शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ये घटना घटित हुई. रेलवे ट्रैक पर शव के पास से बरामद मोबाइल और लॉकेट से दोनों की पहचान की गई है. दोनों लड़कियों के हाथ, पैर और सिर में चोट लगने के निशान हैं''- संजय कुमार, जीआरपी थाना के एसआई
ये भी पढ़ें- जमीन विवाद में अपराधियों ने अधेड़ व्यक्ति को गोली मारकर किया जख्मी
मोबाइल और लॉकेट से हुई पहचान
जानकारी के अनुसार जिले के धनसोइ थाना क्षेत्र के उधोपुर गांव के रहने वाले रघुवर कुमार सिंह की 19 वर्षीय पुत्री जूही कुमारी और वीरेंद्र सिंह की 20 वर्षीय पुत्री प्रियांशु कुमारी घर से बाजार जाने की बात कहकर बक्सर आई थी. देर शाम स्थानीय लोगों ने रेल पुलिस को रेलवे ट्रैक पर 2 लड़कियों के कट जाने की सूचना दी. जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंचे रेलवे पुलिस के जवानों ने शव के पास पड़े मोबाइल और लॉकेट से उनकी पहचान कर परिजनों को सूचना दी.