ETV Bharat / state

Road Accident In Buxar: NH 120 पर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, कई लोग जख्मी - road accident on NH120 In Buxar

बिहार के बक्सर में सड़क हादसा हुआ है. जिसमें दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. डुमरांव से टेढ़की पुल के पास ऑटो और कार की सीधी टक्कर में कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 21, 2023, 8:19 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर में सड़क पर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत एनएच 120 पर अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि कई लोग इन हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि घायलों में कई लोगों की हालत नाजुक है. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं घायलों का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें-Accident in Motihari: टैंकर और ट्रक में जोरदार टक्कर के बाद लगी आग, ड्राइवर जिंदा जला

ऑटो और कार की टक्कर से हादसा: डुमरांव से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर टेढ़की पुल के पास ऑटो और कार की टक्कर हो गई. जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ऑटो सवार चालक समेत चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. मृतक की पहचान सोनू राय (45 पिता स्व सूर्यनाथ राय) सिमरी थाना क्षेत्र के नगपुरा के रूप में हुई.

कार्यक्रम से लौटते समय हुआ हादसा: बताया जाता है कि दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो और कार दोनों के परखच्चे उड़ गये हैं. वहीं इस हादसे में कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. जिनकी पहचान गोपाल मिश्र, मोनू साह, आयुष गुप्ता और नितेश कुमार के रुप में हुई है. जानकारी के मुताबिक सभी लोग एक ऑटो पर सवार होकर मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे थे. तभी यह हादसा हो गया.

सड़क हादसा: दूसरी घटना कोरान सराय थाना से महज कुछ मीटर दूर दखिनाव डेरा के पास हुई. जहां एक दुग्ध वाहन ने बाइक में धक्का मार दिया, जिससे बाइक सवार दंपती जख्मी हो गए. स्थानीय पुलिस ने दोनों जख्मियों को तत्काल इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान सलेमपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी 38 वर्षीय मुनजी पासवान के रूप में हुई है. जबकि उसकी पत्नी लीलावती देवी को आंशिक चोटें आई है. इस हादसे के बाद पुलिस ने दुग्ध वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

बक्सर: बिहार के बक्सर में सड़क पर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत एनएच 120 पर अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि कई लोग इन हादसे में बुरी तरह से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि घायलों में कई लोगों की हालत नाजुक है. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं घायलों का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें-Accident in Motihari: टैंकर और ट्रक में जोरदार टक्कर के बाद लगी आग, ड्राइवर जिंदा जला

ऑटो और कार की टक्कर से हादसा: डुमरांव से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर टेढ़की पुल के पास ऑटो और कार की टक्कर हो गई. जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ऑटो सवार चालक समेत चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. मृतक की पहचान सोनू राय (45 पिता स्व सूर्यनाथ राय) सिमरी थाना क्षेत्र के नगपुरा के रूप में हुई.

कार्यक्रम से लौटते समय हुआ हादसा: बताया जाता है कि दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो और कार दोनों के परखच्चे उड़ गये हैं. वहीं इस हादसे में कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. जिनकी पहचान गोपाल मिश्र, मोनू साह, आयुष गुप्ता और नितेश कुमार के रुप में हुई है. जानकारी के मुताबिक सभी लोग एक ऑटो पर सवार होकर मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे थे. तभी यह हादसा हो गया.

सड़क हादसा: दूसरी घटना कोरान सराय थाना से महज कुछ मीटर दूर दखिनाव डेरा के पास हुई. जहां एक दुग्ध वाहन ने बाइक में धक्का मार दिया, जिससे बाइक सवार दंपती जख्मी हो गए. स्थानीय पुलिस ने दोनों जख्मियों को तत्काल इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान सलेमपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी 38 वर्षीय मुनजी पासवान के रूप में हुई है. जबकि उसकी पत्नी लीलावती देवी को आंशिक चोटें आई है. इस हादसे के बाद पुलिस ने दुग्ध वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.