ETV Bharat / state

Buxar Accident: ट्रक ने बच्चों से भरी स्कूल वैन में मारी टक्कर, कई छात्र घायल, 4 की हालत गंभीर - Bihar News

बिहार के बक्सर में ट्रक और स्कूल वैन में टक्कर हो गई. इस घटना में कई बच्चे घायल हो गए हैं, जिसमें 4 की हालत गंभीर बतायी जा रही है. स्कूल वैन के परखच्चे उड़ गए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

बक्सर में स्कूल वैन और ट्रक में टक्कर
बक्सर में स्कूल वैन और ट्रक में टक्कर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 8, 2023, 3:09 PM IST

Updated : Nov 8, 2023, 3:23 PM IST

बक्सरः बिहार के बक्सर में बड़ा हादसा (School Van Acident In Buxar ) सामने आया है. ट्रक ने बच्चों से भरी स्कूल में वैन में टक्कर मार दी. इस घटना में वैन में सवार कई बच्चे घायल हो गए हैं, जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भ्रती कराया गया है. 4 बच्चों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. परिजनों को जानकारी मिलने के बाद कोहराम मचा हुआ है.

बक्सर में ट्रक और स्कूल वैन में टक्कर
बक्सर में ट्रक और स्कूल वैन में टक्कर

वाहन के उड़े परखच्चेः घटना जिले के नया भोजपुर ओपी के प्रताप सागर एनएच 84 की बतायी जा रही है. जैसी ही ट्रक और वैन में टक्कर हुई चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. आनन-फानन में बच्चों को वाहन से किसी तरह निकाल कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलने पर डुमरांव एसडीपीओ अफाख अख्तर अंसारी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं. टक्कर इतनी जबरदस्त हुई है कि वाहन के परखच्चे उड़ गए हैं.

घटना की जानकारी मिली है. सूचना पर पहुंचकर पुलिस व स्थानीय लोगों ने घायल सभी बच्चों को बक्सर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. सभी का इलाज चल रहा है. घटना की जांच की जा रही है, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी." -अफाख अख्तर अंसारी, डुमरांव एसडीपीओ

बक्सर में ट्रक और स्कूल वैन में टक्कर
बक्सर में ट्रक और स्कूल वैन में टक्कर

रॉन्ग साइड से जा रहा था स्कूल वैनः स्थानीय लोगों ने घटना के बारे में बताया कि चालक बच्चों से भरे स्कूल वैन रॉन्ग साइड से लेकर जा रहा था. तभी विपरीत दिशा से आ रही ट्रक में सीधे टक्कर मार दी, जिससे इतना बड़ा हादसा हुआ है. स्थानीय लोगों के मुताबिक इस दुर्घटना में आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हो हुए हैं. सभी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः

बक्सर में तेज रफ्तार ट्रक ने तीन दर्जन से अधिक भेड़ों को रौंदा, पशु पालक ने भागकर बचाई जान

Buxar Road Accident: डुमरांव-बिक्रमगंज पथ पर ट्रक ने ऑटो में मारी ठोकर, एक की मौत, दो घायल

Buxar Road Accident: राजपुर थानाध्यक्ष ने दिखाई बहादुरी, गड्ढे में फंसी बस का शीशा तोड़कर बचाई यात्रियों की जान

बक्सरः बिहार के बक्सर में बड़ा हादसा (School Van Acident In Buxar ) सामने आया है. ट्रक ने बच्चों से भरी स्कूल में वैन में टक्कर मार दी. इस घटना में वैन में सवार कई बच्चे घायल हो गए हैं, जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भ्रती कराया गया है. 4 बच्चों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. परिजनों को जानकारी मिलने के बाद कोहराम मचा हुआ है.

बक्सर में ट्रक और स्कूल वैन में टक्कर
बक्सर में ट्रक और स्कूल वैन में टक्कर

वाहन के उड़े परखच्चेः घटना जिले के नया भोजपुर ओपी के प्रताप सागर एनएच 84 की बतायी जा रही है. जैसी ही ट्रक और वैन में टक्कर हुई चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. आनन-फानन में बच्चों को वाहन से किसी तरह निकाल कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलने पर डुमरांव एसडीपीओ अफाख अख्तर अंसारी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं. टक्कर इतनी जबरदस्त हुई है कि वाहन के परखच्चे उड़ गए हैं.

घटना की जानकारी मिली है. सूचना पर पहुंचकर पुलिस व स्थानीय लोगों ने घायल सभी बच्चों को बक्सर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. सभी का इलाज चल रहा है. घटना की जांच की जा रही है, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी." -अफाख अख्तर अंसारी, डुमरांव एसडीपीओ

बक्सर में ट्रक और स्कूल वैन में टक्कर
बक्सर में ट्रक और स्कूल वैन में टक्कर

रॉन्ग साइड से जा रहा था स्कूल वैनः स्थानीय लोगों ने घटना के बारे में बताया कि चालक बच्चों से भरे स्कूल वैन रॉन्ग साइड से लेकर जा रहा था. तभी विपरीत दिशा से आ रही ट्रक में सीधे टक्कर मार दी, जिससे इतना बड़ा हादसा हुआ है. स्थानीय लोगों के मुताबिक इस दुर्घटना में आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हो हुए हैं. सभी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः

बक्सर में तेज रफ्तार ट्रक ने तीन दर्जन से अधिक भेड़ों को रौंदा, पशु पालक ने भागकर बचाई जान

Buxar Road Accident: डुमरांव-बिक्रमगंज पथ पर ट्रक ने ऑटो में मारी ठोकर, एक की मौत, दो घायल

Buxar Road Accident: राजपुर थानाध्यक्ष ने दिखाई बहादुरी, गड्ढे में फंसी बस का शीशा तोड़कर बचाई यात्रियों की जान

Last Updated : Nov 8, 2023, 3:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.