ETV Bharat / state

बक्सर: सेल्फी लेने के चक्कर में 3 युवक गंगा नदी में डूबे, 2 की तलाश जारी - River Ganga

बक्सर में गंगा नदी में नहाने गए तीन युवक डूब गए. ग्रामीणों ने एक युवक को पानी से निकाल कर अस्पताल भेज दिया, दो की तलाश अभी भी जारी है.

घटनास्थल पर लोगों की भीड़
घटनास्थल पर लोगों की भीड़
author img

By

Published : May 24, 2020, 11:55 AM IST

बक्सर: जिले से तीन युवकों के डूबने की खबर सामने आ रही है. सिमरी थाना क्षेत्र के बीस के डेरा गांव के पास गंगा नदी में नहाने गए तीनों युवक डूब गये. सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीण पहुंचकर युवकों की तलाश में जुट गए.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नगपुरा के पास गंगा नदी में छह की संख्या में युवक नहाने गए थे. नहाने के दौरान तीन युवक डूबने लगे. तीनों के डूबते देख तीन दोस्तों ने उन्हें बचाने की कोशिश की. लेकिन बचा नहीं सके. इसके बाद दोस्तों ने घटना की सूचना ग्रामीणों को दी. मौके पर ग्रामीण पहुंच कर गंगा नदी से एक युवक को निकाल कर सदर अस्पताल भेज दिया. अभी दो युवकों की तलाश जारी है.

घटनास्थल पर लोगों की भीड़
घटनास्थल पर लोगों की भीड़

'सेल्फी लेने से बिगड़ा संतुलन'
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सभी युवक मझवारी गांव के रहने वाले हैं. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी युवक नहाने के दौरान सेल्फी ले रहे थे. इस दौरान तीन युवकों का संतुलन बिगड़ गया और वे गहरे पानी में चले गए.

बक्सर: जिले से तीन युवकों के डूबने की खबर सामने आ रही है. सिमरी थाना क्षेत्र के बीस के डेरा गांव के पास गंगा नदी में नहाने गए तीनों युवक डूब गये. सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीण पहुंचकर युवकों की तलाश में जुट गए.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नगपुरा के पास गंगा नदी में छह की संख्या में युवक नहाने गए थे. नहाने के दौरान तीन युवक डूबने लगे. तीनों के डूबते देख तीन दोस्तों ने उन्हें बचाने की कोशिश की. लेकिन बचा नहीं सके. इसके बाद दोस्तों ने घटना की सूचना ग्रामीणों को दी. मौके पर ग्रामीण पहुंच कर गंगा नदी से एक युवक को निकाल कर सदर अस्पताल भेज दिया. अभी दो युवकों की तलाश जारी है.

घटनास्थल पर लोगों की भीड़
घटनास्थल पर लोगों की भीड़

'सेल्फी लेने से बिगड़ा संतुलन'
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सभी युवक मझवारी गांव के रहने वाले हैं. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी युवक नहाने के दौरान सेल्फी ले रहे थे. इस दौरान तीन युवकों का संतुलन बिगड़ गया और वे गहरे पानी में चले गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.