बक्सर: ग्रामीणों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. सरकार ने पंचायतों को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने के लिए विशेष रणनीति बनाई है. जिसके तहत ग्रामीण इलाकों में भी सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाइज कराया जाएगा. इस संबंध में पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारी को पत्र भेज कर दिशा-निर्देश दिया है.
अपर मुख्य सचिव के अनुसार कोरोना वायरस के दूसरे स्ट्रेन में ग्रामीण इलाकों में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिसके बचाव के लिए सरकार की ओर से समुचित व्यवस्था और उपाय किए जाएंगे. पत्र में उन्होंने बताया है कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव करना एक प्रभावी कदम होगा. इसलिए सरकार ने यह निर्णय लिया है कि ग्राम पंचायतों में उपलब्ध 15वें वित्त आयोग के संयुक्त अनुदान की राशि से पंचायत स्तर पर सैनिटाइजेशन का कार्य व्यापक पैमाने पर कराया जाए.
ये भी पढ़ें: गया में चला सैनिटाइजेशन अभियान, डिप्टी मेयर का एलान- बनेगा 100 बेड का आइसोलेशन सेंटर
सैनिटाइजेशन का होगा नियमित अनुश्रवण
पत्र में अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइजेशन कराने का निर्देश दिया है. जिसके तहत हाट, बाजार, पंचायत सरकारी भवन, सामुदायिक भवन, धार्मिक स्थल, भीड़ भरे क्षेत्रों इत्यादि को चिह्नित करते हुए व्यापक पैमाने पर जल्द से जल्द सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू किया जाएगा. ग्राम पंचायतों में सैनिटाइजेशन का कार्य ग्राम पंचायत की देख-रेख में पंचायत सचिव के माध्यम से किया जाएगा. प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी का यह दायित्व होगा कि वह अपने अधीनस्थ प्रखंड के ग्राम पंचायतों में सैनिटाइजेशन कार्य का व्यक्तिगत रूप से नियमित अनुश्रवण करेंगे. साथ ही इससे संबंधित प्रगति प्रतिवेदन जिला पंचायत राज पदाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे.
इसे भी पढ़ें: अररियाः नगर परिषद के सहयोग से वार्ड में शुरू हुआ सैनिटाइजेशन
ग्रामीणों को भी करना होगा नियमों का पालन
ग्रामीण इलाकों में भी संक्रमण की संभावना प्रबल है. इसलिए ग्रामीणों को भी अपनी ओर से सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है. इसके लिए नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है. खासकर मास्क और शारीरिक दूरी का सख्ती से पालन करना होगा. जिससे लोग स्वयं के साथ अपने परिजनों को भी संक्रमण की संभावना से बचा सकें. राज्य सरकार, स्वास्थ्य समिति और जिला प्रशासन की ओर से बार-बार लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. नागरिकों को बेवजह घर से बाहर न निकलने का आग्रह किया जा रहा है. ऐसे में लोगों को भी समझना होगा कि जबतक कोई आवश्यक कार्य न हो, तब तक घर से बाहर न निकलें. यदि उन्हें बाहर निकलना भी पड़ रहा है, तो सभी कार्यों का लिस्ट बनाकर बाजार निकले, जिससे एक बार में सभी कार्य हो सकें. वहीं बता दें कि जिले में कोविड से मरने वालों का आंकड़ा 93 पहुंच गया है.