बक्सर: भागलपुर से आनंद बिहार स्टेशन तक जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन का बक्सर में स्टॉपेज नहीं था. इसके लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी. इस ट्रेन का अब बक्सर में भी स्टॉपेज (Vikramshila Express Stoppage in Buxar) होगा. इसको लेकर अनुमति मिल गई है. केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे 14 अप्रैल गुरुवार शाम 6.30 बजे अप लाइन में ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
यह भी पढ़ें: मात्र 10 हजार में दक्षिण भारत के धार्मिक स्थलों का करें दर्शन, 20 मार्च को यहां से खुलेगी तीर्थयात्री विशेष ट्रेन
यात्रियों को सुविधा: इस ट्रेन में अब बक्सर से दिल्ली और उत्तरप्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में जाने वाले यात्री सफर कर सकेंगे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक अप में गाड़ी संख्या 12367 भागलपुर-नई दिल्ली विक्रमशिला एक्सप्रेस 18.18 बजे पहुँचेगी और 18.20 पर खुलेगी. वहीं डाउन में गाड़ी संख्या 12368 नई दिल्ली-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस 00.46 बजे आएगी और 00.48 बजे रवाना होगी. अब बक्सर के यात्री भी इस ट्रेन से सफर कर सकेंगे.
लंबे समय से स्टॉपेज की मांग: विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज की मांग लंबे समय से हो रही थी. जिसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने यह फैसला लिया है. गौरतलब है कि बक्सर बिहार और उत्तर प्रदेश का सीमावर्ती रेलवे स्टेशन होने के नाते यहां से बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र के यात्री भी काफी अधिक संख्या में यात्रा करते हैं. ऐसे में विक्रमशिला का बक्सर में स्टॉपेज हो जाने से बिहार के अलावा यूपी के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें: मुंगेर: आस्था स्पेशल सर्किट ट्रेन हुई रवाना, दक्षिण भारत के धार्मिक स्थलों का कराएगी दर्शन, देखें पूरा शेड्यूल
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP