बक्सर: जिले के एक सेना जवान के बेटे आशीष तिवारी हत्याकांड मामले में सियासत जारी है. आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सरकार निर्दोषों को फंसाकर खानापूर्ति करने में लगी है. इस पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा है कि इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
सरकार पर खानापूर्ति का आरोप
दरअसल, आरजेडी विधायक अपने एकदिवसीय दौरे पर डुंमराव पहुंचे. यहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. आरजेडी विधायक ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सरकार निर्दोष लोगों पर कार्रवाई कर केवल खानापूर्ति करने में लगी है, जबकि आज भी अपराधी पुलिस की पकड़ से कोसों दूर हैं.
दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
आरजेडी विधायक के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि आशीष हत्याकांड में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. दोषी चाहे जो भी हो, वह बख्शा नहीं जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस मामले में डीजीपी और एसपी को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए गए हैं. पीड़ित परिवार से मुलाकात करने वह भी जाएंगे.
-
दिग्विजय के बयान पर BJP का पलटवार, कहा- पाक को फायदा पहुंचा रही कांग्रेस@digvijaya_28 @INCIndia #BJP #Statment #Pakistan https://t.co/XcaKoYPRKp
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दिग्विजय के बयान पर BJP का पलटवार, कहा- पाक को फायदा पहुंचा रही कांग्रेस@digvijaya_28 @INCIndia #BJP #Statment #Pakistan https://t.co/XcaKoYPRKp
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 1, 2019दिग्विजय के बयान पर BJP का पलटवार, कहा- पाक को फायदा पहुंचा रही कांग्रेस@digvijaya_28 @INCIndia #BJP #Statment #Pakistan https://t.co/XcaKoYPRKp
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 1, 2019
क्या है मामला
दरअसल सात अगस्त को डुंमराव टेक्सटाइल निवासी रिटायर्ड सेना के जवान गजेंद्र तिवारी के 13 वर्षीय पुत्र आशीष तिवारी का अपहरण कर लिया गया था. बेटे को छोड़ने के ऐवज में अपहरणकर्ताओं ने पीड़ित परिवार से 30 लाख की मांग की थी. इसके 17 दिनों के बाद 24 अगस्त को अपराधियों ने आशीष की हत्या कर दी थी.