बक्सर: बिहार के बक्सर में प्रभारी एसपी ने जिलेभर के अपराधियों के नाक में दम कर दिया है. जी हां, प्रभारी एसपी दीपक बरनवाल (Buxar incharge SP Deepak Baranwal ) ने पदभार ग्रहण करते ही बदमाशों, हुड़दंगियों, दुर्दांत अपराधियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. वहीं अपने काम में ढिले रहने वाले पुलिसअधिकारी और कर्मियों की भी शामत आ गई है. क्योंकि नए प्रभारी एसपी ने एक सप्ताह पहले पदभार ग्रहण करने के साथ ही मुरार थाने के एसआई जयप्रकाश कुमार को ससस्पेंड कर पुलिस महकमे में खलबली मचा दी है.
ये भी पढ़ेंः Buxar News: मां का इलाज कराने के लिए बेटा बना शराब तस्कर, कहा..'मां की एक किडनी फेल'
पदभार ग्रहण करते ही एक एसआई को किया सस्पेंडः एसआई को सस्पेंड करने के बाद जिले के तमाम थानेदार थानेदारी को बचाने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहे है. एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई कर कई हिस्ट्री सीटर अपराधियों के साथ ही सौ से अधिक अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं एसपी ने होली में भी सभी थानों को सख्त हिदायत दी थी, कि अगर कहीं से किसी भी तरह की विधि व्यवस्था की समस्या आती है तो दोषियों पर तो कार्रवाई होगी ही, संबंधित पुलिस पदाधिकारी भी नपेंगे.
व्हाट्सएप ग्रुप पर ले रहे कार्रवाई का ब्यौराः गौरतलब है कि बक्सर एसपी मनीष कुमार 40 दिनों के लिए ट्रेनिंग पर गए हुए है. उनके स्थान पर जिले के प्रभारी एसपी के तौर पर दीपक बरनवाल ने एक सप्ताह पहले ही चार्ज लिया है. उन्होंने एक छात्र की शिकायत पर मुरार थाने के एसआई जयप्रकाश कुमार को सस्पेंड कर महकमें हड़कम्प मचा दिया है. यही कारण है कि बक्सर पुलिस मुख्यालय के डीएसपी प्रत्येक दिन, एसपी मीडिया ग्रुप में सभी थाने के थानेदारों के द्वारा की गई कार्रवाई से एसपी और मीडिया को अवगत करा रहे हैं.
"जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस महकमा सख्त है. शराब तस्करों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. यूपी की सीमा से लगने वाले तमाम बॉर्डर इलाके में सख्त जांच अभियान चलाया जा रहा है. प्रत्येक दिन पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर रही है. शराब तस्करों पर पैनी नजर है" - दीपक बरनवाल, प्रभारी एसपी, बक्सर