बक्सर: जिले के इटाढ़ी थाना के कुकुढा गांव के बधार में मिली युवती की अधजली लाश ने पूरे इलाके को सकते में डाल दिया है. वहीं बक्सर प्रशासन की भी नींद उड़ा दी है. मामला इतना गंभीर बनता जा रहा है कि बक्सर के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक दोनों ने संयुक्त रूप से समाहरणालय के सभा कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस किया. इस दौरान एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि हमें कुछ सुराग मिला है और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद दुष्कर्म की होगी पुष्टि
इस मामले में डीएम राघवेंद्र सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही दुष्कर्म की पुष्टि होगी. उससे पहले कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. युवती के साथ दुष्कर्म हुआ है कि नहीं ये रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा. हैदराबाद में हुए वेटनरी डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हुई हत्या ने पूरे देश में उबाल ला दिया है. इसलिए बक्सर के इटाढ़ी में मिली युवती की अधजली लाश ने जिले में सरगर्मी बढ़ा दी है. हर तरफ उसी की चर्चा है.
ये भी पढ़ें: बिहार में हैदराबाद कांड: बोले एसपी- अभी नहीं हुई शिनाख्त, साक्ष्य मिटाने के लिए जला दी गई युवती
शव की नहीं हुई है शिनाख्त
मामले की गंभीरता को देखते हुए बक्सर के डीएम ने राघवेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने संयुक्त रूप से मंगलवार शाम को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मामले के बारे में स्थिति को स्पष्ट किया. बता दें कि जिले में किशोरी की गोली मारकर हत्याकर उसका शव जला दिया गया. आशंका है कि उसके साथ पहले दुष्कर्म किया गया. युवती के शव का पोस्टमार्टम किया गया है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. इसके लिए पूछताछ और जांच जारी है.