बक्सर: नये साल के दूसरे दिन बक्सर के नये पुलिस कप्तान मनीष कुमार (new police captain manish kumar) ने पदभार संभालते ही जिले वासियों की चोरी और गुम हुए 80 मोबाइल फोन रिकवरी के बाद उनको लौटा दिया. विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सभी मातहतो को योजनाबद्ध तरीके से काम करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें : बक्सर में सिपाही की मौत, 31 दिसंबर की रात गश्ती से वापस आने के बाद बिगड़ी तबीयत
अब तक 1 हजार लोगों को लौटाया गया मोबाइल : मोबाइल चोरी की बढ़ती घटनाओं पर नकेल कसने के लिए पूर्व पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह के द्वारा सभी थाने के थानेदारों को फटकार लगाई गई थी. लोगों की मोबाइल की रिकवरी करने का सख्त निर्देश दिया गया था. एसपी के फटकार के बाद जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र से 7 चरणों मे कुल 920 मोबाइल की रिकवरी कर लोगो को लौटाया गया. जिसको लेकर पूर्व एसपी नीरज कुमार सिंह के इस कार्यशैली का लोगों ने खूब सराहना सराहना की.
"जिले में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर और बेहतर काम किया जाएगा. अपराधियों पर नकेल कसने के लिए रणनीति बनाकर चरणबद्ध तरीके से करवाई की जाएगी. जिले में लोगों की किसी तरह की परेशानी नहीं हो. इस बात का पूरा ख्याल रखा जाएगा." - मनीष कुमार, एसपी, बक्सर
शराब माफिया पर नकेल कसना चुनौती: नए पुलिस कप्तान के लिए जिले में अपराधी के साथ-साथ शराब माफिया पर नकेल कसना सबसे बड़ी चुनौती है. जिस तरह से जिले के कई इलाकों में मादक पदार्थों के साथ ही साथ देह व्यपार का धंधा बढ़ा है. उसपर लगाम लगाना पुलिस के लिए इतना आसान नहीं होगा. बिहार में शराबबंदी के बावजूद नए साल को लेकर कारोबारी शराब खपाने में लगे हुए हैं. लेकिन रेल पुलिस इन कारोबारियों के खिलाफ कमर कस ली है.