बक्सर: बिहार में 71 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. बक्सर जिले की सभी 4 विधानसभा सीटों पर भी मतदान जारी है. अभी तक जिले के किसी भी बूथ से कोई गड़बड़ी की सूचना प्राप्त नहीं हुई है.
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कैसी है स्थिति
इस पर बक्सर एसपी ने बताया कि सब कुछ ठीक चल रहा है. स्वच्छ और भयमुक्त मतदान के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एसपी ने बताया कि चुनाव को लेकर जिले में कुल 95 महिला मतदान कर्मियों से युक्त मतदान केंद्र बनाए गए है. जिसमें 60 बक्सर नगर परिषद क्षेत्र में और 35 डुमराव नगर परिषद क्षेत्र में अवस्थित हैं. इन 95 मतदान केंद्रों पर कुल 872 महिला कर्मियों को मतदान दल में शामिल किया गया है.
बक्सर में बनाए गए हैं 1,844 मतदान केंद्र
आपको बता दें कि जिले में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 1,844 है. इसमें मूल मतदान केंद्रों की संख्या 1,265 और सहायक मतदान केंद्रों की संख्या 579 है. इन पर 12 लाख 64 हजार 582 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.