बक्सर: लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ाए जाने के बक्सर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कई ईलाकों का जायजा लिया. साथ ही ड्यूटी पर मुस्तैद जवानों को कई दिशा निर्देश भी दिया. बता दें कि देर रात उत्तर प्रदेश से गंगा के रास्ते बक्सर की सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. वोट को गंगा किनारे पर ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानों ने वापस लौटा दिया.
एसपी ने कई ईलाकों का लिया जायजा
लॉक डाउन की समय सीमा 3 मई तक बढ़ाए जाने के बाद बक्सर पुलिस प्रशासन के अधिकारी से लेकर जवान तक और भी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करते दिखाई दे रहे हैं. अधिकारी समय-समय पर जिले के हालात का जायजा ले रहे हैं. बक्सर एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा अपने जवानों को इस कड़ी धूप में ड्यूटी करते देख, खुद भी गाड़ी से उतर गए. कई वाहनों को रोककर जांच किया और अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए.
क्या कहते हैं एसपी
नगर थाना के वीर कुंवर सिंह चौक पर वाहनों की जांच करने सड़क पर उतरे एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि पहले से ही यूपी से आने वाले तमाम सीमाओं को सील कर दिया गया है. यूपी के सीमावर्ती इलाके में रहने वाले सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर 2 जिला बलिया और गाजीपुर से संपर्क न करने का निर्देश दिया गया है. ऐसे में रात के अंधेरे का फायदा उठाकर गंगा नदी के रास्ते बक्सर के सीमा में वोट को प्रवेश कराने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उसे रास्ते से ही वापस लौटा दिया.