बक्सर: बिहार के बक्सर में मां की गुर्दे की बीमारी के इलाज के लिए एक बेटा शराब की तस्करी (liquor smuggling for mother treatment) करने लगा. शनिवार की दोपहर यूपी से बक्सर की सीमा में प्रवेश करते ही वीर कुंवर सिंह सेतु पर उत्पाद विभाग के कर्मियों ने उसे पकड़ लिया. जब उसकी तलाशी ली तो उसने अपने पूरे शरीर में शराब की बोतल को टेप से चिपका कर रखा था. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि मां की एक किडनी खराब हो गई है. इलाज में काफी पैसा लगेगा. इसलिए मुझे यह काम करना पड़ा. यदि आप चाहे तो विश्वामित्र हॉस्पिटल में पता कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बक्सर में 20 लाख की शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
बक्सर का रहने वाला है शराब तस्कर: मिली जनकारी के अनुसार पकड़ा गया शराब तस्कर नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइन का रहने वाले मनु मिश्रा है. उसके पिता दीनानाथ मिश्रा राजमिस्त्री का काम करते हैं. मनु के शराब तस्करी का जुगाड़ देख पुलिस भी दंग रह गई . उसने बहुत ही बारीकी से दोनों पैर और पेट पर शराब की बोतलों को चिपका रखा था. उसने बताया कि वह प्रत्येक दिन यूपी के भरौली से इसी तरह शराब लाकर बेचता है और उससे मिलने वाले पैसे से वह अपने मां का इलाज करवाता है.
यूपी से शराब लाकर बक्सर में बेचताः इस मामले की बाबत उत्पाद प्रभारी दिलीप पाठक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर युवक को पकड़ा गया है. उसने अपने शरीर पर देसी शराब की 16 पीस बोतल चिपका रखी थी. वह यूपी से 2000 शराब लाकर बक्सर में 7-8 हजार में बेचता. तब तक उसे गिरफ्तार कर लिया गया. युवक को न्ययालय के समक्ष पेश करने के बाद आगे की करवाई की जा रही है. जिले में शराब माफियाओं का हौसला सातवें आसमान पर है. यही कारण है कि जिले के शराब माफिया जेल से छूटने के बाद फिर शराब के कारोबार में ही लग जाते हैं. क्योंकि कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने का इससे सरल उपाय तस्करों को नहीं दिखाई दे रहा है.
"गुप्त सूचना के आधार पर युवक को पकड़ा गया है. उसने अपने शरीर पर देसी शराब की 16 पीस बोतल चिपका रखी थी. वह यूपी से 2000 शराब लाकर बक्सर में 7-8 हजार में बेचता. उससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया" - दिलीप पाठक, उत्पाद प्रभारी