बक्सर : बिहार के बक्सर में अपराधियों का बेखौफ चेहरा सामने आया है. गुरुवार की शाम को सोवां गांव के पास सीएसपी संचालक के साथ हुई छीना झपटी में बदमाशों ने दो लोगों को गोली मार दी. इस वारदात में एक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर है. अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- बाइक सवार बदमाशों ने गार्ड की हत्या कर 39 लाख रुपये लूटे, दो कैशियर व एक अन्य को भी मारी गोली
बक्सर में गोली मारकर हत्या : वारदात के बारे जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि ''सीएसपी संचालक से लौटने के क्रम में अज्ञात लोग छीना झपटी करने लगे थे, जिसका विरोध और हल्ला मचाने पर आसपास के लोग भी जुटने लगे. इसी क्रम में पकड़ाने के डर से अपराधियों ने एक व्यक्ति को मुंह में सटाकर गोली मार दी जिनकी मृत्यु अस्पताल जाने के क्रम रास्ते में हो गई जबकि एक दूसरे व्यक्ति को पैर में गोली लगी है.''
दो लोगों को लगी गोली, एक की मौत : घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रही है. घटना की सूचना मिलते ही कृष्णा ब्रह्म पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच तथा आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है. मृतक का नाम सोनू यादव उम्र करीब 18 वर्ष है जो सोवां के संजू यादव का पुत्र बताया जा रहा है. जबकि जख्मी की पहचान धरौली के मनोज यादव के रूप में की गई है. उसका इलाज रघुनाथपुर सीएचसी में चल रहा है.
पुलिस की पहुंच से दूर हैं अपराधी : पुलिस अभी तक वारदात में संलिप्त अपराधियों के बारे में कुछ भी पता नहीं चला सकी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम किया जा रहा है. मामले की जांच के लिए पुलिस की टीम इलाके में अत्याधुनिक जांच शुरू कर चुकी है. जिस तरह से वारदात हुई है उससे पता चलता है कि बक्सर में पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है. अपराधियों को पुलिस का भी कोई डर नहीं है.