बक्सर: शहर की सड़कों के किनारे बने सरकारी नालियों पर स्थानीय सब्जी विक्रेताओं ने ऐसे अतिक्रमण कर लिया है, जिसे हटा पाना बहुत ही मुश्किल है. यही कारण है कि नालों की उड़ाही के लिए वार्ड पार्षदों के बार-बार आग्रह करने के बाद भी, स्थानीय दुकानदार नालियों पर से अपनी दुकान नहीं हटा रहे हैं. जिसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि काफी परेशान हैं.
![buxar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06:31:13:1593090073_bh-bux-02-atikarman-pkg-7203151_25062020172655_2506f_02408_31.jpg)
नालों की उड़ाही में परेशानी
शहर में हुए अतिक्रमण को लेकर वार्ड 27 के वार्ड पार्षद राकेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2014 से लेकर अब तक डीएम से लेकर एसडीएम तक सरकारी नालों पर से अतिक्रमण हटवाने के लिए गुहार लगा चुका हूं. लेकिन अब तक इस दिशा में किसी ने भी पहल नहीं की है. जिसके कारण नालों की उड़ाही में काफी परेशानी होती है. यही कारण है कि जलजमाव की स्थिति अक्सर शहर में देखने को मिलती है.
![buxar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06:31:12:1593090072_bh-bux-02-atikarman-pkg-7203151_25062020172655_2506f_02408_353.jpg)
कई इलाकों में अतिक्रमण
अतिक्रमण को लेकर उठाए गए सवाल पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि शहर के कई इलाकों में स्थायी और अस्थाई रूप से लोगों ने अतिक्रमण कर शहर की सड़कों को संकीर्ण कर दिया है. जिसके कारण पूरा शहर जाम से जूझता रहता है. नगर परिषद क्षेत्र से अतिक्रमण हटवाने के लिए जल्द ही डीएम को पत्र लिखूंगा. वहीं शहर में फैले अतिक्रमण को हटवाने के लिये वर्ष 2014 से अब तक अधिकारियों का चक्कर लगा चुके वार्ड पार्षद ने भी मान लिया है कि इन अतिक्रमणकारियों को हटा पाना किसी के लिए संभव नहीं है.