ETV Bharat / state

बक्सर: सरकारी नालियों पर दुकानदारों का कब्जा, नाला उड़ाही में हो रही परेशानी - बक्सर में नाला पर दुकानदारों का कब्जा

बक्सर में सरकारी नालियों पर स्थानीय दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है. जिसकी वजह से वार्ड पार्षद भी परेशान हैं. उनका कहना है कि अतिक्रमणकारियों को हटा पाना किसी के लिए संभव नहीं है.

buxar
बक्सर में नाली पर अतिक्रमण
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 7:15 PM IST

बक्सर: शहर की सड़कों के किनारे बने सरकारी नालियों पर स्थानीय सब्जी विक्रेताओं ने ऐसे अतिक्रमण कर लिया है, जिसे हटा पाना बहुत ही मुश्किल है. यही कारण है कि नालों की उड़ाही के लिए वार्ड पार्षदों के बार-बार आग्रह करने के बाद भी, स्थानीय दुकानदार नालियों पर से अपनी दुकान नहीं हटा रहे हैं. जिसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि काफी परेशान हैं.

buxar
बक्सर में नाली पर अतिक्रमण

नालों की उड़ाही में परेशानी
शहर में हुए अतिक्रमण को लेकर वार्ड 27 के वार्ड पार्षद राकेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2014 से लेकर अब तक डीएम से लेकर एसडीएम तक सरकारी नालों पर से अतिक्रमण हटवाने के लिए गुहार लगा चुका हूं. लेकिन अब तक इस दिशा में किसी ने भी पहल नहीं की है. जिसके कारण नालों की उड़ाही में काफी परेशानी होती है. यही कारण है कि जलजमाव की स्थिति अक्सर शहर में देखने को मिलती है.

buxar
नाली पर स्थानीय दुकानदारों का है अतिक्रमण

कई इलाकों में अतिक्रमण
अतिक्रमण को लेकर उठाए गए सवाल पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि शहर के कई इलाकों में स्थायी और अस्थाई रूप से लोगों ने अतिक्रमण कर शहर की सड़कों को संकीर्ण कर दिया है. जिसके कारण पूरा शहर जाम से जूझता रहता है. नगर परिषद क्षेत्र से अतिक्रमण हटवाने के लिए जल्द ही डीएम को पत्र लिखूंगा. वहीं शहर में फैले अतिक्रमण को हटवाने के लिये वर्ष 2014 से अब तक अधिकारियों का चक्कर लगा चुके वार्ड पार्षद ने भी मान लिया है कि इन अतिक्रमणकारियों को हटा पाना किसी के लिए संभव नहीं है.

बक्सर: शहर की सड़कों के किनारे बने सरकारी नालियों पर स्थानीय सब्जी विक्रेताओं ने ऐसे अतिक्रमण कर लिया है, जिसे हटा पाना बहुत ही मुश्किल है. यही कारण है कि नालों की उड़ाही के लिए वार्ड पार्षदों के बार-बार आग्रह करने के बाद भी, स्थानीय दुकानदार नालियों पर से अपनी दुकान नहीं हटा रहे हैं. जिसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि काफी परेशान हैं.

buxar
बक्सर में नाली पर अतिक्रमण

नालों की उड़ाही में परेशानी
शहर में हुए अतिक्रमण को लेकर वार्ड 27 के वार्ड पार्षद राकेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2014 से लेकर अब तक डीएम से लेकर एसडीएम तक सरकारी नालों पर से अतिक्रमण हटवाने के लिए गुहार लगा चुका हूं. लेकिन अब तक इस दिशा में किसी ने भी पहल नहीं की है. जिसके कारण नालों की उड़ाही में काफी परेशानी होती है. यही कारण है कि जलजमाव की स्थिति अक्सर शहर में देखने को मिलती है.

buxar
नाली पर स्थानीय दुकानदारों का है अतिक्रमण

कई इलाकों में अतिक्रमण
अतिक्रमण को लेकर उठाए गए सवाल पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि शहर के कई इलाकों में स्थायी और अस्थाई रूप से लोगों ने अतिक्रमण कर शहर की सड़कों को संकीर्ण कर दिया है. जिसके कारण पूरा शहर जाम से जूझता रहता है. नगर परिषद क्षेत्र से अतिक्रमण हटवाने के लिए जल्द ही डीएम को पत्र लिखूंगा. वहीं शहर में फैले अतिक्रमण को हटवाने के लिये वर्ष 2014 से अब तक अधिकारियों का चक्कर लगा चुके वार्ड पार्षद ने भी मान लिया है कि इन अतिक्रमणकारियों को हटा पाना किसी के लिए संभव नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.