ETV Bharat / state

बक्सर मामले पर बोले राजद नेता, सत्ता और शासन की निष्क्रियता से महिलाओं पर बढ़ रहा अत्याचार - Seshanath Yadav on buxar case

राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव ने सरकार और प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा है कि घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस यह भी पता नहीं लगा पाई कि वह युवती कौन है.

Seshanath Yadav statement on buxar case
शेषनाथ यादव
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 1:14 PM IST

बक्सर: 3 दिसम्बर को जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकढा बधार से बरामद अधजली युवती के शव की 144 घंटे बाद भी पहचान नहीं हो सकी है. इस मामले पर विपक्ष ने अब सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव ने कहा है कि सत्ता और शासन की निष्क्रियता से महिलाओं पर अत्याचार में बढ़ोतरी हुई है.


300 से अधिक लोगों से किया गया पूछताछ
बक्सर पुलिस की ओर से इस केस के खुलासे के लिए अब तक 300 से अधिक लोगों से हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा चुका है. उसके बाद भी पुलिस को अब तक इस मामले में कामयाबी नहीं मिल पाई है. घटना के 6 दिन बाद भी अब तक एफएसएल की रिपोर्ट बक्सर पुलिस को प्राप्त नहीं हो पाया है. वहीं इस मामले को लेकर बक्सर के राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव ने सरकार और प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा है कि घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस यह भी पता नहीं लगा पाई कि वह युवती कौन है. 2020 के चुनाव में यदि जनता ने राजद के हाथ मे सता की चाभी दी, तो हम सबसे पहले महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकेंगे.

शेषनाथ यादव का बयान

ये भी पढ़ें: बक्सर में मिले युवती के अधजले शव को 120 घंटे बाद किया गया दफन, नहीं हो पाई पहचान

रविवार को किया गया दफन
बता दें कि 3 दिसम्बर को जिले के इटाढ़ी में महिला की हत्या के बाद साक्ष्य को मिटाने के लिये शव को जलाने का प्रयास किया गया था. 120 घंटे की तहकीकात के बावजूद भी पुलिस के हाथ कोई ठोस जानकारी नहीं लगी. जिसके बाद रविवार को पुलिस विभाग ने शव को दफना दिया. बक्सर केंद्रीय कारा के पीछे गंगा नदी के किनारे गड्ढा खोदकर इस अज्ञात युवती को दफन किया गया.

बक्सर: 3 दिसम्बर को जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकढा बधार से बरामद अधजली युवती के शव की 144 घंटे बाद भी पहचान नहीं हो सकी है. इस मामले पर विपक्ष ने अब सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव ने कहा है कि सत्ता और शासन की निष्क्रियता से महिलाओं पर अत्याचार में बढ़ोतरी हुई है.


300 से अधिक लोगों से किया गया पूछताछ
बक्सर पुलिस की ओर से इस केस के खुलासे के लिए अब तक 300 से अधिक लोगों से हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा चुका है. उसके बाद भी पुलिस को अब तक इस मामले में कामयाबी नहीं मिल पाई है. घटना के 6 दिन बाद भी अब तक एफएसएल की रिपोर्ट बक्सर पुलिस को प्राप्त नहीं हो पाया है. वहीं इस मामले को लेकर बक्सर के राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव ने सरकार और प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा है कि घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस यह भी पता नहीं लगा पाई कि वह युवती कौन है. 2020 के चुनाव में यदि जनता ने राजद के हाथ मे सता की चाभी दी, तो हम सबसे पहले महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकेंगे.

शेषनाथ यादव का बयान

ये भी पढ़ें: बक्सर में मिले युवती के अधजले शव को 120 घंटे बाद किया गया दफन, नहीं हो पाई पहचान

रविवार को किया गया दफन
बता दें कि 3 दिसम्बर को जिले के इटाढ़ी में महिला की हत्या के बाद साक्ष्य को मिटाने के लिये शव को जलाने का प्रयास किया गया था. 120 घंटे की तहकीकात के बावजूद भी पुलिस के हाथ कोई ठोस जानकारी नहीं लगी. जिसके बाद रविवार को पुलिस विभाग ने शव को दफना दिया. बक्सर केंद्रीय कारा के पीछे गंगा नदी के किनारे गड्ढा खोदकर इस अज्ञात युवती को दफन किया गया.

Intro:3 दिसम्बर को बक्सर के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकढा बधार से बरामद अधजली युवती के शव की 144 घण्टा बाद भी नही हो सकी पहचान,राजद जिलाध्यक्ष ने कहा सत्ता और शासन की निष्क्रियता से बढ़ी है, महिलाओं पर अत्याचार


Body:बक्सर जिलां के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकढा बधार से बरामद अधजली युवती के शव का 144 घण्टा बाद भी पहचान नही हो सकी है,बक्सर पुलिस द्वारा इस केस की उद्भेदन के लिए अब तक 300 से अधिक लोगो से हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा चुका है,उसके बाद भी पुलिस को अब तक इस मामले में कामयाबी नही मिल पाई है,घटना 6 दिन बाद भी,अब तक एफएसएल की रिपोर्ट बक्सर पुलिस को प्राप्त नही हो पाया है,वही इस मामले को लेकर बक्सर के राजद जिलांध्यक्ष शेषनाथ यादव ने सरकार और प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस यह भी पता नही लगा पाई की वह युवती कौन है,2020 के चुनाव में यदि जनता ने राजद के हाथ मे सता की चाभी दी तो हम सबसे पहले,महिलाओ पर हो रहे अत्याचार को रोकेंगे।
byte-शेषनाथ यादव राजद जिलाध्यक्ष


Conclusion:गौरतलब है,की हैदराबाद केभेटनरी डॉक्टर के तर्ज पर बक्सर के इटाढ़ी में महिला के हत्या के बाद साक्ष्य को मिटाने के लिये शव को जलाने का प्रयास 3 दिसम्बर को किया गया था,हैदराबाद पुलिस के द्वारा भेटनरी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने वाले चारो आरोपियों का इनकाउंटर कर दिया गया जबकि बक्सर जिलां में अब तक युवती की पहचान तक नही हो पाई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.