बक्सर: प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षकों का मामला सुलझा ही नहीं कि माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक भी अब हाथ में मशाल लिए सड़क पर आ गए. समान काम समान वेतन की मांग को लेकर बक्सर की सड़कों पर मशाल जुलूस निकाला और प्रदेश की नीतीश सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
बता दें कि प्रदेश में प्राथमिक और मध्य विद्यालय के नियोजित शिक्षक हड़ताल चल रहे हैं. सोमवार को उनका आठवां दिन हो चुका है. लेकिन अब तक कोई हल नहीं नकला है. इसी कड़ी में सोमवारो को माध्यमिक विद्यालयों के नियोजित शिक्षक भी सड़क पर उतर गए.
'हमारी मांग पूरी करे सरकार'
शिक्षक अखिलेश कुमार ने कहा कि सरकार हमारी मांग सरकार पूरी नहीं कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि समान काम समान वेतन की मांग पुरानी मांग है. लेकिन सरकार और शिक्षा विभाग सुनने को तैयार तक नहीं है. बता दें कि शिक्षकों के हड़ताल से सबसे ज्यादा नुकसान छात्रों को हो रहा है.