ETV Bharat / state

बक्सर: बिना मास्‍क वालों पर SDM की सख्‍ती, वसूला जुर्माना - जिले में एक्टिव केसों की संख्या 92

बक्सर जिले में 10 जुलाई से ही लॉकडाउन घोषित किया गया है. इसके बाद भी बेवजह घुमने वालों तथा बिना मास्क के घूमने वालों के खिलाफ जिला प्रसाशन अभियान चलाया. इस अभियान में जिला प्रसाशन जुर्माना वसूला और मास्क भी पहनाया.

etv bharat
बिना मास्‍क वालों पर एसडीएम की सख्‍ती, वसूला जुर्माना.
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 8:15 PM IST

बक्सर: जिले में लगातार कोरोना का कहर जारी है. इस संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा 10 जुलाई से ही पूरे जिला में लॉकडाउन घोषित किया गया है. बावजूद इसके कुछ लोग नियमों का धड़ल्ले से धज्जियां उड़ा रहे हैं. प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बार-बार अपील करने के बाद भी जब स्थानीय लोगों ने नहीं माना तो, देर रात सड़क पर उतरे अधिकारियों ने एक्शन शुरू कर दी.


जिला मुख्यालय से लेकर हाइवे तक हड़कंप

राज्य सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में 31 जुलाई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है. इसके बाद अधिकारियों ने कई घंटों तक शहर का भ्रमण कर नियमों का धज्जियां उड़ाने वाले, आम लोगों से लेकर वीआईपी, वीवीआइपी, वाहन चालकों से जुर्माना वसूला एवं उन्हें मास्क पहनाया. अधिकारियों के इस कार्रवाई को देख लोग इधर-उधर भागना शुरू कर दिए थे.


क्या कहते हैं अधिकारी?

इस दौरान बक्सर एसडीएम केके उपाध्याय ने बताया कि 10 जुलाई से ही जिला में लॉकडाउन घोषित किया गया है. बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए बार-बार लोगों से अपील की जा रही है कि वह नियमों का पालन करें, लेकिन उसके बाद भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो नियमों को तोड़ने में ही खुद को बहादुर समझते हैं. ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए ही यह अभियान चलाया जा रहा है. सरकार द्वारा 31 जुलाई तक प्रदेश में लॉकडाउन घोषित किया गया है.

जिले में एक्टिव केसों की संख्या 92

जिला में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अब तक 92 लोग आइसोलेशन सेंटर में इलाजरत है, जबकि 200 से अधिक लोग ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं. सरकारी कार्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी यह संक्रमण फैल गया है.

बक्सर: जिले में लगातार कोरोना का कहर जारी है. इस संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा 10 जुलाई से ही पूरे जिला में लॉकडाउन घोषित किया गया है. बावजूद इसके कुछ लोग नियमों का धड़ल्ले से धज्जियां उड़ा रहे हैं. प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बार-बार अपील करने के बाद भी जब स्थानीय लोगों ने नहीं माना तो, देर रात सड़क पर उतरे अधिकारियों ने एक्शन शुरू कर दी.


जिला मुख्यालय से लेकर हाइवे तक हड़कंप

राज्य सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में 31 जुलाई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है. इसके बाद अधिकारियों ने कई घंटों तक शहर का भ्रमण कर नियमों का धज्जियां उड़ाने वाले, आम लोगों से लेकर वीआईपी, वीवीआइपी, वाहन चालकों से जुर्माना वसूला एवं उन्हें मास्क पहनाया. अधिकारियों के इस कार्रवाई को देख लोग इधर-उधर भागना शुरू कर दिए थे.


क्या कहते हैं अधिकारी?

इस दौरान बक्सर एसडीएम केके उपाध्याय ने बताया कि 10 जुलाई से ही जिला में लॉकडाउन घोषित किया गया है. बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए बार-बार लोगों से अपील की जा रही है कि वह नियमों का पालन करें, लेकिन उसके बाद भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो नियमों को तोड़ने में ही खुद को बहादुर समझते हैं. ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए ही यह अभियान चलाया जा रहा है. सरकार द्वारा 31 जुलाई तक प्रदेश में लॉकडाउन घोषित किया गया है.

जिले में एक्टिव केसों की संख्या 92

जिला में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अब तक 92 लोग आइसोलेशन सेंटर में इलाजरत है, जबकि 200 से अधिक लोग ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं. सरकारी कार्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी यह संक्रमण फैल गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.