बक्सर: जिले में पिछले 3 दिसम्बर को इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकढा बधार से युवती की अधजली लाश बरामद की गई थी. जिसकी शिनाख्त अभी तक नहीं हुई है. इससे नाराज जिले के स्कूलों की सैकड़ों छात्राओं ने सड़क पर उतरकर शांतिपूर्ण मार्च निकाला.
छात्राओं ने शहर के वीर कुंवर सिंह चौक, पीपरपति रोड समेत कई इलाकों ने शांतिपूर्ण विरोध मार्च निकाला. इस विरोध मार्च में शामिल छात्राओं ने सीएम नीतीश कुमार से बेटियों की सुरक्षा करने की गुहार लगाई. छात्राओं ने कहा कि अभी के समय में कोई भी बेटी सुरक्षित नहीं है. सब डर के साये में जी रही हैं. सीएम नीतीश कुमार को बेटियों की सुरक्षा के लिए कुछ करना चाहिए.
दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग
गौरतलब है कि बक्सर जिले में बिते 3 दिसम्बर को अधजली युवती के शव मिलने के बाद से ही लगातार कई सामाजिक संगठनों के साथ-साथ स्कूली छात्राओं, छात्र नेता, प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. ये लोग सीएम नीतीश कुमार से दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं.
बक्सर बंद का ऐलान
बता दें कि हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत की आग अभी बुझी भी न थी कि राज्य के बक्सर से ठीक वैसी ही घटना सामने आ गई. 3 दिसंबर को हुई इस घटना में युवती की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है. युवती के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है. इन सबों के बीच महिला विकास सेवा संस्थान ने बक्सर बंद करने का ऐलान कर दिया था. जिसके कारण गुरुवार को बक्सर बंद रहा.