बक्सर: राज्य सरकार के तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए प्रत्येक दिन उद्घाटन और शिलान्यास का कार्यक्रम जोर-शोर से चल रहा है. नगर परिषद क्षेत्र में बुडको की ओर से कराए जा रहे विकासात्मक कार्यों पर नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों ने ही सवाल उठाना शुरू कर दिया है. जिसके बाद नगर परिषद से लेकर बुडको के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.
जनता कर रही सवाल
बुडको ने शहर के अंदर कई विकासात्मक कार्य कराए हैं. जिस पर सवाल उठाते हुए नगर परिषद के उप चेयरमैन बब्बन सिंह उर्फ इंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जितने भी विकास के कार्य बुडको ने कराया है, वह सभी 2 महीने में ही टूटकर बिखर गये. अब यहां के स्थानीय लोग जनप्रतिनिधियों से सवाल पूछ रहे हैं.
सभी राशि की निकासी
वार्ड नंबर 14 के वार्ड पार्षद आशुतोष राय ने कहा कि बुडको ने जितने भी काम कराये हैं. उसमें केवल भ्रष्टाचार ही हुआ है. निम्न कोटि के मैटेरियल्स से निर्माण कराकर, किसी तरह कोरम पूरा कर सभी राशि की निकासी कर ली गई है. जिसके कारण चुनाव में जाने से पहले यहां के स्थानीय लोग जनप्रतिनिधियों से सवाल पूछ रहे हैं. जिसका जवाब हम लोगों के पास नहीं है.
कार्रवाई करने का आश्वासन
बता दें नगर परिषद क्षेत्र में बुडको ही नहीं बल्कि नगर परिषद के अधिकारियों ने भी जो सड़क का निर्माण कराया है, वह 20 दिनों के अंदर ही टूट कर बिखर गया है. जिला मुख्यालय के अंदर भ्रष्टाचार इस तरह से कायम है कि विभाग के इंजीनियरों से मिलकर ठेकेदार ने दूसरी जगह के सड़कों को दूसरी जगह पर बनवा दिया और राशि की निकासी भी हो गई. इस मामला को लेकर जब डीएस से सवाल पूछा गया तो उन्होंने संज्ञान लेते हुए जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.