बक्सर: बिहार के बक्सर में 7 नवम्बर से 15 नवम्बर तक सनातन सांस्कृतिक समागम का आयोजन (Sanatan Cultural Samagam organized in Buxar ) किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत 9 राज्य के मुख्यमंत्री, 5 राज्य के राज्यपाल, 2 राज्य के उपमुख्यमंत्री और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री भी शिरकत करेंगे. साथ ही इस समारोह में देश के नामचीन कलाकार एक ही मंच पर दिखेंगे. इतने दिग्गजों का लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले एक ही मंच पर शामिल होने से कई तरह के कयास लगाए जा रहै है.
ये भी पढ़ें- सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में बार बालाओं का अश्लील डांस, रातभर चली गोलियां, देखें VIDEO
बक्सर में बनेगा विश्व रिकार्ड : दरअसल बक्सर एक बार फिर विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने जा रहा है. यहां 16 हजार स्क्वायर फीट जमीन पर मिट्टी के दीयों से भगवान राम, लक्ष्मण, ऋषि विश्वामित्र, ताड़का अहिल्या देवी और भगवान वामन और राजा बलि का चित्रांकन किया जा रहा है. बताया जाता है कि 11 लाख मिट्टी के दीयों से हो रहे चित्रांकन (Shri Ram picture with 11 Lakh Lamps in Buxar) में मिट्टी के दीये भागलपुर और सियालदह से मंगाए गए हैं. एक सप्ताह तक चलने वाले सनातन सांस्कृतिक समागम को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. 30 एकड़ के इस एरिया में लगभग 300 सीसीटीवी कैमरे के अलावा सीआरपीएफ के तीन सौ जवानों के साथ बिहार पुलिस एवं कई सुरक्षा एजंसी आने वाले भीड़ को कंट्रोल करेगी. जिसके लिए बड़ा कंट्रोल रूम, वॉच टावर, अस्थायी थाना का भी निर्माण किया गया है.
30 एकड़ जमीन पर होगा कार्यक्रम का आयोजन: औधोगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली में उत्तरायणी गंगा की तट पर होने वाले सनातन सांस्कृतिक समागम के लिए श्रीराम न्यास परिषद के द्वारा 30 एकड़ भूमि किसानों से लिया गया है. इसके एवज में सभी किसानों को 40 हजार रुपए बीघा मुआवजा के रूप में भुगतान किया गया है.
11 लाख दिए से बन रहा है भगवान राम की आकृति: कहा जाता है कि त्रेता युग में जब राक्षसों का अत्याचार बढ़ गया था तब महर्षि विश्वामित्र के आदेश पर भगवान राम और लक्ष्मण ने ताड़का, सुबाहु, मारीच, मंदोदरी आदि राक्षसों का वध कर नारी हत्या दोष से मुक्ति पाने के लिए शहर के रामरेखा घाट पर उत्तरायणी गंगा में स्नान करने के बाद 5 कोस की यात्रा प्रारंभ किया था. जिसे पंचकोशी परिक्रमा के नाम से आज भी जाना जाता है. अपने इस यात्रा के पहले पड़ाव में भगवान राम अपने भाई लक्ष्मण, महर्षि विश्वामित्र के साथ गौतम ऋषि का आश्रम अहिरौली में पहुंचकर पत्थर रूपी अहिल्या का उद्धार किया था. तब से लेकर आज तक हर वर्ष अगहन मास में देश के कोने कोने से पर्यटक यहां आते है.
कार्यक्रम में शामिल होंगे दिग्गज: अहिल्या के उद्धार स्थली अहिरौली में 7 नवम्बर से 15 नवम्बर तक होने वाले सनातन सांस्कृतिक समागम कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, असम के मुख्यमंत्री हिमन्त विश्व शर्मा, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ संभाजी शिंदे , केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, त्रिपुरा का राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फणनवीस, सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत कई दिग्गज मौजूद रहेंगे.
कलाकारों से सजेगा मंच: जानकारी के मुताबिक सनातन सांस्कृतिक समागम में कैलाश खेर, अनुराधा पौंडवाल, शारदा सिन्हा, मनोज तिवारी, खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, श्री हंसराज रघुवंशी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव (निरहुआ), देवी, मैथिली ठाकुर समेत कई दिग्गज मंच पर मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है.
ये भी पढ़ें- बोधगया में अंतरराष्ट्रीय महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र का सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन