बक्सर: बिहार के बक्सर में अवैध टिकट कारोबार (Illegal Ticket Business in Buxar) धड़ल्ले से चल रहा है. जिले में रेलवे सुरक्षा बल टिकट दलालों के खिलाफ अभियान चला रहा है. इसी क्रम में नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार मठिया मोड़ के समीप साइबर कैफे में आरपीएफ ने छापेमारी की. इस बाबत जानकारी देते हुए बक्सर आरपीएफ पोस्ट कमांडर राजीव कुमार ने बताया कि कैफे संचालक को अवैध रूप से रेलवे ई-टिकट के कारोबार में संलिप्त पाते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के पास से अग्रिम यात्रा टिकट, पुराने यात्रा टिकट, कंप्यूटर, प्रिंटर और अन्य कई सामान बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- पटना: रेल टिकट की कालाबाजारी के खिलाफ RPF की छापेमारी, अवैध टिकट के साथ तीन दलाल गिरफ्तार
आरोपी लॉकडाउन के दौरान धंधे से जुड़ा: 'आरोपी ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण लागू हुए लॉकडाउन के कारण इस धंधे में संलिप्त हो गया था. गुप्त सूचना मिली थी कि नगर के नया बाजार मठिया मोड़ के समीप ए टू जेड साइबर कैफे के संचालक शाहिद हसन के द्वारा रेलवे ई-टिकट का कारोबार किया जा रहा है. सूचना के बाद छापेमारी की गई. जहां से शाहिद को गिरफ्तार किया गया. साइबर कैफे से रेलवे के दो अग्रिम यात्रा ई-टिकट, तीस पुराने टिकट, एक सीपीयू, एक प्रिंटर, एक कंप्यूटर और एक लैपटॉप तथा एक हजार रुपये बरामद किया गया है.' - राजीव कुमार, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी, बक्सर
ये भी पढ़ें- फेस्टिवल सीजन से पहले टिकट दलालों पर RPF की नजर, सिविल ड्रेस में भी इनलोगों पर रहेंगी नजर
ये भी पढ़ें- पटना में रेलवे की तमाम कोशिशों के बावजूद टिकट दलाल हावी
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP