बक्सरः नगर थाना क्षेत्र के बाईपास रोड (Bypass Road) स्थित एक प्रतिष्ठान में हथियारबंद अपराधियों के द्वारा करीब साढ़े छह लाख रुपयों की लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात करीब 9 बजे तीन की संख्या में हथियार लेकर अपराधी प्रतिष्ठान में घुसे और गन प्वाइंट पर लूट की घटना (Robbery At Gun Point) को अंजाम दिया. वहीं दूसरी घटना सिमरी थाना क्षेत्र के काजीपुर में घटी. एक सीएसपी संचालक से एक लाख रुपये लूट लेने की सूचना मिली है.
यह भी पढ़ें- Saran Crime New: हथियार के बल पर 10 लाख की लूट, कम्प्यूटर का हार्ड डिस्क भी ले गये लूटेरे
रात में घटना को दिया गया अंजाम
मिली जानकारी के मुताबिक एचसेफ केबल प्राइवेट लिमिटेड नामक बिजली तार निर्माता एजेंसी के संचालक जितेंद्र त्रिपाठी की दुकान ज्योति प्रकाश चौक के समीप बाइपास रोड में स्थित है. गुरुवार को वह बकाया पैसों का तगादा करने के लिए आरा तथा बिहिया गए हुए थे. वहां से लौटने के पश्चात शाम तकरीबन 9:15 बजे जैसे ही वे दुकान के समीप पहुंचे, उनका स्टाफ वहां उनका इंतजार कर रहा था. स्टाफ के साथ जैसे ही वे दुकान में प्रवेश हुए. उनके पीछे-पीछे 3 की संख्या में अपराधकर्मी भी दुकान में घुस गए.
हथियार का दिखाया भय
संचालक जितेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि अपराधकर्मियों ने हथियार दिखाकर तगादा किए हुए चार लाख रुपयों के साथ-साथ कैश बॉक्स में रखे ढाई लाख रुपये भी ले लिए. प्रतिष्ठान के मालिक जितेन्द्र त्रिपाठी ने अपने स्टाफ पर मिले होने का शक जाहिर करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. नगर थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.
सीएसपी संचालक से लूटे एक लाख रुपए
उधर, सिमरी थाना क्षेत्र के काजीपुर में भी एक सीएसपी संचालक पंकज से एक लाख रुपये लूट ली गई. सिमरी थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव में स्टेट बैंक के सीएसपी का संचालन करनेवाले एक व्यक्ति से बाइक सवार लुटेरों ने एक लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. घटना शुक्रवार दोपहर की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
'सिमरी थाना के खरहाताड़ गांव निवासी पंकज कुमार काजीपुर बाजार में स्टेट बैंक के सीएसपी का संचालन करते हैं. पंकज आज दोपहर अपनी शाखा खोलने के लिए जा रहे थे. तभी पूर्व से घात लगाए बाइक सवार लुटेरों ने पंकज की बाइक में ठोकर मार कर उन्हें गिरा दिया. बैग में रखे करीब एक लाख रुपये लूट लिए और काजीपुर के रास्ते नया भोजपुर की तरफ निकल गए. इस दौरान लुटेरे पंकज के बाइक की चाबी और मोबाइल भी ले भागे.' -थानाध्यक्ष, सिमरी
यह भी पढ़ें- कर्जदार से बचने के लिए सीएसपी संचालक ने रची थी लूट की साजिश, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल