बक्सर: लोक जनशक्ति पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा चुनाव में 243 सीटों पर तैयारी वाले बयान पर बक्सर में राजनीति गरमाई हुई है. अब राष्ट्रीय जनता दल भी इस बयानबाजी में कूद गया है. राजद ने कहा कि ये लोग जीरो पर आउट होने वाले हैं इसलिए आपस में नूरा कुश्ती कर रहें हैं.
गौरतलब है कि पिछले दिनों पार्टी की चुनावी समीक्षा में बक्सर आये लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा था कि लोजपा बिहार में सभी 243 सीटों पर चुनावी तैयारी कर रही है. पहले 119 सीटों पर तैयारी थी किन्तु कार्यकर्ताओं की मांग पर अब सभी 243 सीटों पर लोक जनशक्ति पार्टी अपना उम्मीदवार तैयार कर रही है.
लोजपा प्रदेश अध्यक्ष के इसी बयान पर राष्ट्रीय जनता दल ने चुटकी लेते हुए कहा कि एनडीए में सबकुछ ठीक ठाक नहीं है. इन लोगों को पता चल गया है कि ये जीरो पर हारने वाले हैं, इसीलिए आपस में नूरा कुश्ती कर रहे हैं.