बक्सरः जेडीयू से निष्कासित प्रशांत किशोर के आरजेडी में शामिल होने की उम्मीद पर आरजेडी जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव ने कहा कि राजनीति संभावनाओं का खेल है, इसमें किसी भी बात से इनकार नहीं किया जा सकता है. वैसे प्रशांत किशोर से बड़ा-बड़ा कंप्यूटर दिमाग वाले नेता आरजेडी के पास है.
'महागठबंधन को pk की कोई जरूरत नहीं'
प्रशांत किशोर को पार्टी में शामिल कराने के लिए हो रही कोशिशों पर प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी के जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव ने कहा कि राजनीति संभावनाओं का खेल है, कब कौन किस पार्टी में शामिल होगा यह कहना बड़ा मुश्किल है. वैसे हमारी पार्टी के नेता ने 2015 में भी कहा था कि महागठबंधन को प्रशांत किशोर की कोई जरूरत नहीं है.
लालू यादव के कारण मिली थी 2015 में जीत
वहीं, जिलाध्यक्ष ने ये भी दावा किया कि 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को लालू यादव के मैजिक के कारण जीत मिली थी. प्रशांत किशोर का कोई जादू नहीं चला था. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर प्रोफेशनल नेता नहीं हैं. रणनीतिकार होने के कारण ही जेडीयू में उन्हें जगह मिली थी.
ये भी पढ़ेंः नीतीश और शाह ने दिल्ली चुनाव में एक साथ भरी हुंकार, केजरीवाल पर किया जमकर प्रहार
कन्फ्यूजन में हैं पार्टी के नेता
बता दें कि जेडीयू से निष्कासित प्रशांत किशोर के आरजेडी में शामिल होने की संभावनाओं को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता भी असमंजस में हैं. तेज प्रताप यादव का प्रशांत किशोर को आरजेडी में आने का न्योता देने और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का प्रशांत किशोर को गंदे नाली का पानी कहे जाने के बाद पार्टी के नेता भी कन्फ्यूजन में हैं कि प्रशांत किशोर के खिलाफ बोलें या पक्ष में बोलें.