बक्सर: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही हलचल काफी तेज हो गई है. आरजेडी नेता भरत यादव ने जेडीयू पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जेडीयू के नेता जिस नीतीश कुमार के भरोसे दंभ भर रहे हैं, उनका राजनीति में जन्म ही लालू यादव के शासनकाल में हुआ है.
भरत यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को लालू प्रसाद यादव ने अंगुली पकड़कर राजनीति का ककहरा सिखाया है और जेडीयू के लोग इस बात को भूल गए है. वहीं, इस बयानबाजी के दौर में नेता जनता के काम को भूल चुके हैं.
'राज्य में तेजी से हो रहा है विकास'
आरजेडी नेता के इस बयान पर लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जिस लालू प्रसाद यादव का गुणगान राजद के नेता कर रहे हैं. उनको 1990 का वो दौर भी याद कर लेना चाहिए, जब लालू के जंगल राज में बिहार की जनता 6 बजे शाम को घर का दरवाजा बंद कर छुपने को मजबूर हो जाती थी. साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के राज में तेजी से विकास हो रहा है और महिलाएं भी निर्भीक हो कहीं भी जा सकती हैं.
जनता की समस्या की ओर नेताओं का ध्यान नहीं
विपक्ष का आरोप है कि बक्सर जिला में अभी तक किसानों का धान खलिहान में ही पड़ा हुआ है. बेमौसम बरसात के कारण सैकड़ों एकड़ में लगे फसल बर्बाद हो गए, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि अब तक सैकड़ों किसानों को नहीं मिल पाई है. साथ ही कहा कि सरकारी अस्पतालों में ना रुई है और ना सुई. लाखों रुपये की लागत से लाया गया अल्ट्रासाउंड मशीन पिछले 2 साल से धूल फांक रहा है. सड़कें जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी हैं. हर घर नल का जल केवल कागजों पर ही चल रहा है. इसके बाद भी इन समस्याओं को दूर करने के बजाए एक दूसरे पर बयानबाजी करने में लगे हैं.