ETV Bharat / state

20 नवंबर को बक्सर पहुंचेगी रामायण एक्सप्रेस, क्रेडिट को लेकर पक्ष-विपक्ष में जुबानी जंग तेज

author img

By

Published : Oct 11, 2019, 10:52 PM IST

कांग्रेस विधायक ने केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो अगर उच्च सदन में बक्सर को पर्यटन का दर्ज दिलवाने की मांग उठाए होते तो 2018 में ही बक्सर पर्यटन स्थल के रूप में घोषित हो गया होता.

buxar

बक्सर: आगामी 20 नवम्बर को रामायण एक्सप्रेस तमिलनाडु के मदुरई से चलकर बक्सर पहुंचेगी. जिले में रामायण एक्सप्रेस के आगमन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बताया कि बक्सर को हमने अथक प्रयास के बाद रामायण सर्किट से जुड़वा दिया है.

रामायण एक्सप्रेस को बक्सर पहुंचने की हरी झंडी
अश्विनी कुमार चौबे ने बताया कि 15 नवम्बर को मदुरई से रामायण एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. पांच दिनों बाद एक्सप्रेस 20 नवम्बर को बक्सर पहुंचेगी. रामायण एक्सप्रेस से सैकड़ों तीर्थ यात्री राम के शिक्षा स्थली बक्सर के रामरेखा घाट पर स्नान और नौका विहार गंगा में कर सकेंगे. वहीं, रामरेखा घाट पर स्थित रामेश्वरम मंदिर में पूजा अर्चना एवं भगवान राम के पंच कोशी स्थलों का यात्रा कर पाएंगे. 20 नवंबर को बक्सर पहुंचने वाली रामायण एक्सप्रेस का ठहराव 8 घंटे तक होगा.

रामायण एक्सप्रेस पर पक्ष विपक्ष आमने सामने

विधायक ने किया मंत्री पर पलटवार
वहीं, बक्सर में रामायण एक्सप्रेस के ठहराव और रामायण सर्किट से जुड़वाने के मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के दावे को कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि मैं अश्विनी कुमार चौबे को चुनौती देता हूं कि वो बताएं कि बक्सर 1985 में ही रामायण सर्किट से जुड़ा था या नहीं. फिर इन्होंने बक्सर को रामायण सर्किट से कैसे जुड़वा दिया.

'लोगों को बरगलाते हैं अश्विनी चौबे'
कांग्रेस विधायक ने केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो अगर उच्च सदन में बक्सर को पर्यटन का दर्ज दिलवाने की मांग उठाए होते तो 2018 में ही बक्सर पर्यटन स्थल के रूप में घोषित हो गया होता. लेकिन बीजेपी के नेता हो या मंत्री यहां की जनता को बरगलाने का काम करते हैं. वह सब झूठ बोलकर देश के ज्वलंत समस्याओं से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसा बयान देते हैं.

बक्सर: आगामी 20 नवम्बर को रामायण एक्सप्रेस तमिलनाडु के मदुरई से चलकर बक्सर पहुंचेगी. जिले में रामायण एक्सप्रेस के आगमन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बताया कि बक्सर को हमने अथक प्रयास के बाद रामायण सर्किट से जुड़वा दिया है.

रामायण एक्सप्रेस को बक्सर पहुंचने की हरी झंडी
अश्विनी कुमार चौबे ने बताया कि 15 नवम्बर को मदुरई से रामायण एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. पांच दिनों बाद एक्सप्रेस 20 नवम्बर को बक्सर पहुंचेगी. रामायण एक्सप्रेस से सैकड़ों तीर्थ यात्री राम के शिक्षा स्थली बक्सर के रामरेखा घाट पर स्नान और नौका विहार गंगा में कर सकेंगे. वहीं, रामरेखा घाट पर स्थित रामेश्वरम मंदिर में पूजा अर्चना एवं भगवान राम के पंच कोशी स्थलों का यात्रा कर पाएंगे. 20 नवंबर को बक्सर पहुंचने वाली रामायण एक्सप्रेस का ठहराव 8 घंटे तक होगा.

रामायण एक्सप्रेस पर पक्ष विपक्ष आमने सामने

विधायक ने किया मंत्री पर पलटवार
वहीं, बक्सर में रामायण एक्सप्रेस के ठहराव और रामायण सर्किट से जुड़वाने के मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के दावे को कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि मैं अश्विनी कुमार चौबे को चुनौती देता हूं कि वो बताएं कि बक्सर 1985 में ही रामायण सर्किट से जुड़ा था या नहीं. फिर इन्होंने बक्सर को रामायण सर्किट से कैसे जुड़वा दिया.

'लोगों को बरगलाते हैं अश्विनी चौबे'
कांग्रेस विधायक ने केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो अगर उच्च सदन में बक्सर को पर्यटन का दर्ज दिलवाने की मांग उठाए होते तो 2018 में ही बक्सर पर्यटन स्थल के रूप में घोषित हो गया होता. लेकिन बीजेपी के नेता हो या मंत्री यहां की जनता को बरगलाने का काम करते हैं. वह सब झूठ बोलकर देश के ज्वलंत समस्याओं से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसा बयान देते हैं.

Intro:20 नवम्बर को मदुरई से चलकर बक्सर पहुचेगी,रामायण एक्सप्रेस,सैकड़ो तीर्थ यात्री,भगवान राम के शिक्षा स्थली बक्सर का करेंगे भर्मण,8 घण्टे तक बक्सर में ठहरेगी रामयण एक्सप्रेस।


Body:20 नवम्बर को मदुरई से चलकर बक्सर में रामयण एक्सप्रेस पहुचेगी,बक्सर में रामायण एक्सप्रेस की आगमन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने बताया कि, बक्सर को हमने अथक प्रयास के बाद रामायण सर्किट से जुड़वा दिया है,15 नवम्बर को मदुरई से रामायण एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा ,पांच दिन बाद रामायण एक्सप्रेस 20 नवम्बर को बक्सर पहुचेगी ,जंहा सैकड़ो तीर्थ यात्री राम के शिक्षा स्थली बक्सर के रामरेखा घाट पर स्नान कर नावका बिहार गंगा में करेंगे,उसके बाद,रामरेखा घाट पर स्थित रामेश्वरम मंदिर में पूजा अर्चना एवं भगवान राम के पंच कोशी स्थलों का यात्रा करने के बाद खुद को भगवान राम के शरण मे सुपुर्द करेंगे।बक्सर में 8 घण्टा तक 20 नवम्बर को रामायण एक्सप्रेस की ठहराव होगा।

byte अश्वनी कुमार चौबे केंद्रीय राज्य मंत्री

बक्सर में रामायण एक्सप्रेस की ठहराव एवं रामायण सर्किट से जुड़वाने के केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे के दावे को चुनवती देते हुए, कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी उर्फ संजय तिवारी ने कहा कि, मैं अश्वनी कुमार चौबे को चुनवती देता हूं कि वह बताये की बक्सर 1985 में ही रामायण सर्किट से जुड़ा था या नही फिर इन्होंने बक्सर को रामायण सर्किट से कैसे जुड़वा दिया,आज केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे उच्चसदन में बक्सर को पर्यटन की दर्ज दिलवाने की मांग उठाये होते तो 2018 में ही बक्सर पर्यटन स्थल के रूप में घोषित हो गया होता,लेकिन बीजेपी के नेता हो या मंत्री के जनता को बरगलाने का काम करते है,झूठ बोलकर देश के सामने जो ज्वलन्त समस्याएं होती है,उससे लोगो की ध्यान भटकाने के लिए ऐसा सगुफ़ा छोड़ते है।

byte संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी कांग्रेस बिधायक



Conclusion:गौरतलब है कि बक्सर में रामायण एक्सप्रेस के पहुंचने से पहले ही पक्ष विपक्ष के बीच चल रही जुबानी जंग ने यह साफ कर दिया है कि,जमीनी स्तर पर भले ही कोई काम हो या न हो लेकिन श्रेय लेने में कोई पीछे नही रह सकता।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.